जब्त ब्रिटिश जहाज पर सवार 18 भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास तेज
ईरान द्वारा जब्त ब्रिटिश टैंकर के चालक दल के सदस्यों में शुमार 18 भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों में तेजी लाते हुये भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां ईरानी राजदूत अली चेगेनी ने मुलाकात की। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि तेहरान में भारतीय राजदूत ने इस मामले में ईरानी विदेश मंत्री के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
नयी दिल्ली। ईरान द्वारा जब्त ब्रिटिश टैंकर के चालक दल के सदस्यों में शुमार 18 भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों में तेजी लाते हुये भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां ईरानी राजदूत अली चेगेनी ने मुलाकात की। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि तेहरान में भारतीय राजदूत ने इस मामले में ईरानी विदेश मंत्री के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। ब्रिटिश टैंकर स्टेना इम्पेरो के चालक दल में कुल 23 लोग हैं जिनमें 18 भारतीय हैं। इस टैंकर और चालक दल को हरमुज़ की खाड़ी के इलाके में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने पांच दिन पहले हिरासत में ले लिया था। ईरान का आरोप है कि इस टैंकर ने अंतरराष्ट्रीय नौवहन नियमों का उल्लंघन किया है।
Efforts on to secure early release of Indian crew of ‘Stena Impero’. FS met Iranian Ambassador in Delhi yesterday. Indian Ambassador in Tehran also had a positive meeting with senior officials of Iranian MFA. @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @DrSJaishankar @VMBJP @MEAIndia
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) July 24, 2019
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल प्रीति पटेल को दी इस पद की जिम्मेदारी!
मुरलीधरन ने एक ट्वीट में कहा कि स्टेना इम्पेरो के चालक दल के सदस्यों में शामिल भारतीयों की सुरक्षित जल्द रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश सचिव ने कल दिल्ली में ईरानी राजदूत से भेंट की है। तेहरान में भारतीय राजदूत भी ईरानी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सकारात्मक बैठक कर रहे हैं। मुरलीधरन ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार भारतीयों तक राजनयिक पहुंच की उम्मीद है। विदेश राज्य मंत्री ने ट्वीट में एक दूसरे जहाज वीएलसीसी ग्रेस वन पर स्थिति स्पष्ट करतेहुये कहा कि इसके चालक दल के 24 भारतीयों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया था पर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। लंदन में भारतीय मिशन को शाम तक उनसे संपर्क होने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़