India Maldives Controversy: 14 साल का बच्चा तड़पकर मर गया...क्या भारत के विरोध में अंधे हुए मुइज्जू?

Muizzju
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 22 2024 7:56PM

मालदीव की लोकल मीडिया के अलावा सोशल मीडिया में भी इस मसले पर वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को घेरा जा रहा है। वहीं, अव राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी किया। राष्ट्रपति मुइज्जू ने वच्चे की मौत पर दुख जताया।

मालदीव में 14 साल के बच्चे की मौत के बाद वहां सियासत तेज हो गई। विपक्षी दलों का आरोप है कि राष्ट्रपति मुझ्जू ने भारत के डोर्नियर विमान से बीमार बच्चे को इमरजेंसी एयरलिफ्ट की इजाजत नहीं दी। बच्चे को बचाया नहीं जा सका। वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा था। राष्ट्रपति कार्यालय ने घटना पर दुख जताया और बयान में निर्देश दिया कि मरीजों को इमरजेंसी ट्रांसफर करने से जुड़े निगमों को मोडिफाई किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: Maldives पर तेजी से बढ़ रहा चीनी प्रभाव, Muizzu की पार्टी को Majlis Election जिताने के लिए China ने झोंकी ताकत

मालदीव की लोकल मीडिया के अलावा सोशल मीडिया में भी इस मसले पर वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को घेरा जा रहा है। वहीं, अव राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी किया। राष्ट्रपति मुइज्जू ने वच्चे की मौत पर दुख जताया। उन्होंने मरीज के एमरजेंसी ट्रांसफर के दौरान हुई घटनाओं पर संबंधित अधिकारियों से जांच और रिव्यू की बात कही। साथ ही इससे जुड़े प्रोटोकॉल को संशोधित करने की बात कही। वहीं, मालदीव की सांसद मीकैल नसीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारत के प्रति राष्ट्रपति की।

इसे भी पढ़ें: Maldives-China के साथ हो गया बड़ा खेल, भारत खुश तो बहुत होगा

शत्रुता को संतुष्ट करने की कीमत लोगों जू ने की जान नहीं हो सकती। बच्चे की मौत के मामले में विवाद बढ़ने पर मालदीव के डिफेंस मिनिस्टर मोहम्मद घसन ने कहा कि 93% एवेक्युएशन (किसी जगह से निकालना) अभी भी मालदीव की एयरलाइंस से ही किए जाते हैं। मेडिकल ऑपरेशंस में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के मुताविक, राष्ट्रपति को अधिसूचित करने या उनकी इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़