ब्राजील में नदी में नाव डूबने से 10 की मौत, दर्जनों लापता

10 dead, dozens missing after boat sinks on Brazil river
[email protected] । Aug 24 2017 2:08PM

उत्तरी ब्राजील की एक प्रमुख नदी में 70 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग लापता हो गये।

रियो डी जनेरियो। उत्तरी ब्राजील की एक प्रमुख नदी में 70 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग लापता हो गये। ब्राजील के पारा राज्य के सार्वजिनक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नाव में सवार 15 लोग किसी तरह किनारे पहुंच गए। इसके अलावा 10 व्यक्तियों के शव बरामद किए गये हैं। शेष लोग अभी तक लापता है।

इससे पहले कार्यालय ने 25 लोगों के किनारे तक पहुंचने की बात कही थी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यह नाव झिंगू नदी से गुजर रही थी और डूब गयी। नाव के डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। समाचार पत्र फोलहा डी एस पाउलो की खबर में कहा गया है कि यह नाव सोमवार की रात को सांतारेम से विटोरिया डों झिंगु के लिए रवाना हुई थी। इस घटना में बचाये गये 29 वर्षीय ब्रूनो कोस्टा ने बताया कि नाव पहले टूटी और फिर डूब गयी। ‘‘मैंने किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया लेकिन हम दोनों के ही पास लाइफ जैकेट नहीं थी। अचानक डूबती नाव से बचने की कोशश में एक व्यक्ति मेरी पीठ पर कूदा और बच्चे को पकड़ लिया। बच्चा मुझसे अलग हो गया। मैंने व्यक्ति को नदी में डूबते देखा, मुझे पता नहीं कि बच्चे का क्या हुआ। मैं संघर्ष कर रहा था। फिर मुझे लाइफ जैकेट मिली और मैं किसी तरह किनारे आया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़