Surprise.... वैश्विक प्रीमियर से छह दिन पहले भारत में रिलीज होगी Tom Cruise की Mission Impossible

Tom Cruise
Instagram
एकता । Apr 25 2025 3:04PM

फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि 'मिशन: इम्पॉसिबल' भारत में अपनी तय रिलीज डेट से 6 दिन पहले रिलीज होगी। बता दें, यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह भारत में छह दिन पहले यानी 17 मई को ही रिलीज होगी।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' के मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे स्टार के भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि 'मिशन: इम्पॉसिबल' भारत में अपनी तय रिलीज डेट से 6 दिन पहले रिलीज होगी। बता दें, यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह भारत में छह दिन पहले यानी 17 मई को ही रिलीज होगी।

25 अप्रैल को निर्माताओं ने घोषणा की कि भारत में 'मिशन: इम्पॉसिबल' को इसके वैश्विक प्रीमियर से छह दिन पहले 17 मई को रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया और नई रिलीज़ डेट की घोषणा की। निर्माताओं ने लिखा, 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग अब भारत में जल्दी रिलीज़ होगी। नई तारीख - 17 मई।' यह फिल्म भारत में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

इसे भी पढ़ें: Heads of State Trailer । प्रियंका चोपड़ा के दमदार एक्शन के आगे फीके पड़े हॉलीवुड के नामी सितारें

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस मीडिया द्वारा समर्थित, 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म में हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ़, हेनरी चेर्नी, एंजेला बैसेट, होल्ट मैककैलनी, जेनेट मैकटीर, निक ऑफरमैन, हन्नाह वाडिंगम, ट्रामेल टिलमैन, शिया व्हिघम, ग्रेग टार्ज़न डेविस, चार्ल्स पार्नेल, मार्क गैटिस, रॉल्फ़ सैक्सन और लूसी तुलुगरजुक जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़