दूसरी बार पिता बने हैरी पॉटर स्टार Rupert Grint, गर्लफ्रेंड Georgia Groome के साथ किया बेटे का स्वागत

Rupert Grint
Instagram
एकता । Apr 28 2025 2:54PM

रूपर्ट ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर ने अपने बेटे का चेहरा छिपा रखा था। तस्वीर में वह एनिमल प्रिंट जैकेट के अंदर लेटा हुआ था और उसने ग्रे स्वेटर और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सीक्रेट बेबी का एक छोटा सा खुलासा, गोल्डी जी ग्रिंट का परिचय।'

'हैरी पॉटर' में रॉन वीसली का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर रूपर्ट ग्रिंट दूसरी बार पिता बन गए हैं। एक्टर ने रविवार को अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे के आगमन की खुशखबरी साझा की। आपको बता दें, रूपर्ट और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ग्रूम ने 2020 में अपने पहले बच्चे 'एक बेटी' का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वेडनेसडे रखा।

रूपर्ट ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर ने अपने बेटे का चेहरा छिपा रखा था। तस्वीर में वह एनिमल प्रिंट जैकेट के अंदर लेटा हुआ था और उसने ग्रे स्वेटर और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सीक्रेट बेबी का एक छोटा सा खुलासा, गोल्डी जी ग्रिंट का परिचय।'

इसे भी पढ़ें: Surprise.... वैश्विक प्रीमियर से छह दिन पहले भारत में रिलीज होगी Tom Cruise की Mission Impossible

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता और उनकी पार्टनर जॉर्जिया ग्रूम को उत्तरी लंदन के हैम्पस्टेड में अपने नवजात बेटे के साथ देखा गया। दंपति ने नवजात बेटे को कंबल में लपेटा हुआ था। इस दौरान दंपति ने बारी-बारी से अपने नवजात बेटे को अपनी बाहों में थामे रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़