ऑस्कर विजेता चार्ल्स रैन्डोल्फ वैश्विक महामारी कोविड-19 पर बनाएंगे फिल्म

FF

ऑस्कर विजेता लेखक चार्ल्स रैन्डोल्फ वैश्विक महामारी कोविड-19 पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो चीन के वुहान शहर पर आधारित होगी। रैन्डोल्फ इस फिल्म को लिखने के साथ ही इसका निर्देशन भी करेंगे। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार ‘एस. के. ग्लोबल’ इसका निर्माण करेगा।

लॉंस एंजिलिस ।ऑस्कर विजेता लेखक चार्ल्स रैन्डोल्फ वैश्विक महामारी कोविड-19 पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो चीन के वुहान शहर पर आधारित होगी। रैन्डोल्फ इस फिल्म को लिखने के साथ ही इसका निर्देशन भी करेंगे। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार ‘एस. के. ग्लोबल’ इसका निर्माण करेगा।

इसे भी पढ़ें: प्यार, बदला, नफरत और खौफनाक चुड़ैल की कहानी है बुलबुल, महिला सशक्त‍िकरण का संदेश भी दिया

रैन्डोल्फ ने कहा कि फिल्म में उन दिनों की कहानी दिखाई जाएगी , जब चीन के चिकित्सा समुदाय को इस रहस्यमयी वायरस के बारे में पता चला , जो जल्द ही एक वैश्विक महामारी बन गया। ‘एस. के. ग्लोबल’ के सीईओ जॉन पेनाटी और चार्ली कोर्विन ने कहा कि वे रैन्डोल्फ के साथ काम करने को उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग चीन और अन्य देशों में की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़