जेम्स बॉन्ड 25वीं सीरीज फिल्म ''नो टाइम टू डाई'' का मोशन पोस्टर रिलीज
फिल्म ''नो टाइम टू डाई'' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। डेनियल क्रेग इस बार पांचवी बार जेम्स बॉन्ड की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कैरी जॉजी फुकुनागा कर रहे हैं। इससे पहले फुकुनागा ने कई बेहतीन वेबसीरीज बनाई है।
ब्रिटिश पत्रकार और उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया मशहूर जासूस जेम्स बॉन्ड एक काल्पनिक चरित्र है, जिसके जाजूसी के किस्सों को फिल्मों के माध्याम से दर्शकों के सामने परोसा गया हैं। फिल्म में अमेरिका के मशहूर अभिनेता डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाते हैं। जेम्स बॉन्ड की 25वी फिल्म एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म में इस बार भी जेम्स बॉन्ड का किरदार डेनियल क्रेग ही निभाएंगे। ये इस फ्रेंचाइज़ी की 25वीं फिल्म है और इस फिल्म का नाम 'नो टाइम टू डाई' होगा।
फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। डेनियल क्रेग इस बार पांचवी बार जेम्स बॉन्ड की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कैरी जॉजी फुकुनागा कर रहे हैं। इससे पहले फुकुनागा ने कई बेहतीन वेबसीरीज बनाई है।
Daniel Craig returns as James Bond, 007 in… NO TIME TO DIE. Out in the UK on 3 April 2020 and 8 April 2020 in the US. #Bond25 #NoTimeToDie pic.twitter.com/qxYEnMhk2s
— James Bond (@007) August 20, 2019
इसे भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' के लिये शबाना आज़ामी ने क्यों लगाई थी करन जौहर को झाड़?
आपको बता दें कि जेम्स बॉन्ड 1953 में उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक चरित्र है। बॉन्ड एमआई 6 के लिए काम करने वाला एक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट है, जो अपने कोडनेम, 007 का जवाब भी देता है। फिल्म 'नो टाइम टू डाई' ब्रिटेन में 3 अप्रैल 2020 को और अमेरिका में 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की भारत रिलीज भी 3 अप्रैल 2020 को ही होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अन्य न्यूज़