अमेरिका तक पहुंची दिल्ली की जहरीली हवा, टाइटैनिक फेम लियोनार्डो ने जाहिर की चिंता
दिल्ली के इस भयानक प्रदूषण को लेकर एक्टर लियोनार्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में इंडिया गेट को दिखाया गया है। जिसमें काफी लोग विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। लियोनार्डो ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा।
नयी दिल्ली। फिल्म टाइटैनिक (Titanic) से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले हॉलीवुड (hollywood) एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) अकसर ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण को हो रहे नुकसान जैसे गंभीर मुद्दो पर बात करते हैं। इस बार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिल्ली की जहरीली हवा पर चिंता व्यक्त की है। दिल्ली की हवा पिछले कुछ सालों से जहरीली होती जा रही है। जिससे दिल्ली के लोगों की उम्र सात साल तक कम हो गई है। लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। बच्चों के लिए दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक है। दिल्ली से पहले इस तरह की स्थिति लंदन में आई थी जिसने हजारों लोगों की जान ले ली थी। अब वैसा ही प्रदूषण दिल्ली में फैला हुआ है।
इसे भी पढ़ें: अनु मलिक छोड़ेंगे रियलिटी शो के जज का पद, सोना महापात्रा ने कहा- अब आएगी चैन की नींद
दिल्ली के इस भयानक प्रदूषण को लेकर एक्टर लियोनार्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में इंडिया गेट को दिखाया गया है। जिसमें काफी लोग विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। लियोनार्डो ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भारत के नयी दिल्ली के इंडिया गेट पर 1500 से अधिक नागरिक एकत्रित हुए। जो शहर में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण को रोकने की मांग कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में हर साल वायु प्रदूषण में लगभग 1.5 मिलियन लोगों की मौत होती है। ये आँकड़े वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों के कारण भारत को विश्व का पाँचवा सबसे बड़ा हत्यारा बनाते हैं।
यहां पढ़ें लियोनार्डो डिकैप्रियो का पूरा लेटर-
View this post on Instagram
नोट में लियोनार्डो ने प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा उठाए गये चरणों का उल्लेख करते हुए लिखा- 'सभी उम्र के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसकी वजह से इस पर कार्रवाई की गई। 1. भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय ने विरोध प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के भीतर इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया। पैनल को 2 सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करनी थी। 2. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों को एक सप्ताह के भीतर फसल और अपशिष्ट जलने के मुद्दे को ठीक करने के लिए कहा।'
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़