टॉडलर्स एंड टियाराज फेम कैलिया पेसी का निधन, फोटो साझा कर बोलीं मां- मेरी खूबसूरत बच्ची चली गई

टॉयलर्स एंड टियाराज फेम कैलिया पेसी का निधन हो गया। वह महज 16 साल की थी। कैलिया पेसी की मां मार्सी पोसी गैटरमैन ने कहा कि मेरे पास शब्द या कोई विचार नहीं है। एक खूबसूरत बच्ची चली गई है। कृपया हमें गोपनीयता दें क्योंकि शोक में हैं।
नयी दिल्ली। टॉयलर्स एंड टियाराज फेम कैलिया पेसी का निधन हो गया। वह महज 16 साल की थी। कैलिया पेसी वाशिंगटन के बिर्च बे स्टेट पार्क में कनाडा की सीमा से कुछ किमी दूर रहती थीं। उनकी मां ने फेसबुक पर पोस्ट कर कैलिया पेसी के निधन की जानकारी दी। मां मार्सी पोसी गैटरमैन ने कैलिया पेसी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पास अभी न तो कोई शब्द है और न ही कोई विचार। मेरी खूबसूरत बच्ची चली गई।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री एएमए मुहिथ का निधन, 88 वर्ष के उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है निधन की वजह ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिया पेसी का निधन आत्महत्या की वजह से हुआ है। हालांकि प्रभासाक्षी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है। कैलिया पेसी के परिवार ने एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट टीएमजेड के हवाले से बताया कि वह एक कुशल टीनेजर थी और उसका आगे का भविष्य उज्ज्वल था। दुर्भाग्य से एक पल में उसने अपनी जिंदगी को समाप्त करने का फैसला जल्दबाजी में लिया।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का 40 साल की उम्र में निधन
मार्सी पोसी गैटरमैन ने कहा कि मेरे पास शब्द या कोई विचार नहीं है। एक खूबसूरत बच्ची चली गई है। कृपया हमें गोपनीयता दें क्योंकि शोक में हैं। आपको बता दें कि कैलिया पेसी ने साल 2012 में टॉयलर्स एंड टियाराज के शूट के दौरान एक मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया था, जो GIF के रूप में वायरल हो गया था। उस वक्त कैलिया पेसी 5 साल की थीं।
अन्य न्यूज़