भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 10 2021 12:49PM
हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’ भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
नयी दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’ भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट अभिनीत यह फिल्म जुलाई में ही विदेश में रिलीज हो गई थी और इसके सीक्वल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्मों पर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये हमारे सिनेमाघरों पर कर रही हैं कब्जा
फिल्म प्रसिद्ध डिज्नीलैंड थीम पार्क राइड की ‘डिज्नी के जंगल क्रूज़’ से प्रेरित है। जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित, ‘जंगल क्रूज़’ में एडगर रामिरेज़ और जैक व्हाइटहॉल, जेसी पेलेमन्स और पॉल जियामाटी भी नजर आएंगे।
Swing into a summer adventure! Disney’s #JungleCruise is now available with bonus extras: deleted scenes, Expedition Mode, & bloopers. Get it now early on Digital: https://t.co/pKBJV1OReN pic.twitter.com/1iiJMs2xHw
— Jungle Cruise (@JungleCruise) August 31, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़