Twisters को देखकर काफी खुश थे Tom Cruise, एंथनी रामोस ने बताया कैसा था अभिनेता का रिएक्शन

Twister
Instagram
एकता । Jul 22 2024 7:12PM

रामोस ने प्रीमियर के दौरान की कुछ घटनाओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ग्लेन पॉवेल उनके पीछे बैठे थे, उनके बगल में उनके भाई और उनके पीछे टॉम क्रूज बैठे हुए थे। क्रूज पूरी फिल्म के दौरान काफी उत्साहित दिखे क्योंकि वह बार-बार रामोस को लगातार धक्का देते रहे थे।

हॉलीवुड फिल्म 'ट्विस्टर्स' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने अमेरिका में अब तक 80.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है। दुनियाभर में कमाई की बात करें तो फिल्म ने 123 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इन सब के बीच फिल्म के मुख्य लीड अभिनेता एंथनी रामोस ने एक बड़ी ही रोचक बात साझा की है। अभिनेता ने बताया कि ग्लोबल स्टार टॉम क्रूज को उनकी फिल्म बहुत पसंद आयी और वो इसके प्रीमियर के दौरान अपना उत्साह रोक नहीं पा रहे थे। बता दें, क्रूज को 'ट्विस्टर्स' की लंदन की स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया था। क्रूज अपने टॉप गन: मेवरिक के को-स्टार ग्लेन पॉवेल का समर्थन करने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: 10 की उम्र में Millie Bobby Brown ने शुरू की थी Stranger Things की शूटिंग, अब हो गयी हैं 20 की, दर्शकों ने की शो की आलोचना

रामोस ने प्रीमियर के दौरान की कुछ घटनाओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ग्लेन पॉवेल उनके पीछे बैठे थे, उनके बगल में उनके भाई और उनके पीछे टॉम क्रूज बैठे हुए थे। क्रूज पूरी फिल्म के दौरान काफी उत्साहित दिखे क्योंकि वह बार-बार रामोस को लगातार धक्का देते रहे थे। उन्होंने कहा, ' तीसरी बार जब मैंने पलटकर देखा, तो लगा, 'यो, टॉम क्रूज अभी बाहर निकल रहा है!' वह मुझे मारता रहा।'

इसे भी पढ़ें: Brad Pitt के साथ लड़ाई खत्म करना चाहती है Angelina Jolie, परिवार के लिए अभिनेता से की ये अपील

इंटरव्यू के दौरान रामोस ने निर्देशक ली इसाक चुंग और अन्य सभी कलाकारों के साथ काम करने का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'वह पूरी क्रू सबसे बेहतरीन थी, मेरे जीवन में अब तक जितने लोगों के साथ काम किया है, उनमें से सबसे बेहतरीन लोगों का समूह। यह हमेशा एक आशीर्वाद होता है जब आप अद्भुत इंसानों और साथ ही सुपर प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर सकते हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़