अगर यह गलतियां करते रहेंगे तो आपका मोटापा कभी नहीं घटेगा

tips-for-obesity-decrease
मिताली जैन । Oct 12 2018 4:52PM

आज के समय में मोटापा किसी महामारी से कम नहीं है। हर घर में कोई न कोई व्यक्ति आपको मोटा मिल ही जाएगा और अक्सर लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए डाइटिंग का रास्ता चुनते हैं।

आज के समय में मोटापा किसी महामारी से कम नहीं है। हर घर में कोई न कोई व्यक्ति आपको मोटा मिल ही जाएगा और अकसर लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए डाइटिंग का रास्ता चुनते हैं। लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि डाइटिंग के बाद भी उन्हें वह लाभ नहीं मिल पा रहा, जो वास्तव में मिलना चाहिए। ऐसा उनके द्वारा की गई कुछ गलतियों के कारण होता है। अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार है तो आप इन गलतियों से बचें और अपना अतिरिक्त वजन बेहद आसानी से घटाएं−

लम्बे समय तक भूखा रहना

अधिकतर लोग सोचते हैं कि डाइटिंग का अर्थ भूखा रहना या बेहद कम खाना होता है। जबकि वास्तविकता इससे भिन्न है। जो लोग लंबे समय तक भूखे रहते हैं, उनका वजन कम होने के स्थान पर बढ़ने लगता है क्योंकि भूखे होने की स्थिति में व्यक्ति कुछ भी उल्टा−सीधा खा लेता है, जिससे उसका कैलोरी काउंट बढ़ जाता है। इसलिए आप भूखे रहने के स्थान पर हेल्दी ईटिंग पर जोर दें। जिससे आपको भूख भी न लगे, आप खुद को फिट व एनर्जेटिक महसूस करें और साथ ही आपका वजन भी तेजी से कम हो।

एक ही भोजन

जो लोग डाइटिंग करते हैं, वह हेल्दी ऑप्शन तो रखते हैं लेकिन उसमें वैरायटी को प्राथमिकता नहीं देते। जिसके कारण हर दिन एक जैसा भोजन करने से उबाउपन महसूस होता है और व्यक्ति जल्द ही अपने पहले वाली डाइट पर आ जाता है या फिर फूड क्रेविंग्स को शांत करने के लिए बाहर का कुछ भी खा लेता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप हर मील में अपने लिए वैरायटी रखें जैसे अगर आज आपने नाश्ते में पोहा बनाया है तो अगले ही उपमा व उससे अगले दिन दलिया बनाएं। इससे आपको एकरसता महसूस नहीं होगी।

लंबे समय का साथी

डाइटिंग करने का एक सबसे महत्वपूर्ण नियम होता है, जिसे लोग अकसर नजरअंदाज करते हैं। दरअसल, जब लोग वजन कम करने की फिराक में होते हैं तो वह अपनी ईटिंग हैबिट्स में काफी बदलाव करते हैं। बेहद सीमित मात्रा में और हेल्दी फूड ही खाते हैं लेकिन एक बार गोल्स हासिल करने के बाद वह पहले की तरह उल्टा−सीधा खाते हैं। जिसके कारण उनका वजन फिर से बढ़ने लगता है। ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं। इसलिए हमेशा डाइटिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आपकी डाइट ऐसी होनी चाहिए, जिसे आप ताउम्र फॉलो कर सकें। डाइटिंग का अर्थ सिर्फ वजन कम करना ही नहीं होता, बल्कि एक प्रॉपर डाइट आपको हेल्दी व एनर्जेटिक भी बनाती है।

मॉड्यूल करें डाइट

कुछ लोगों के सिर पर वजन कम करने का भूत कुछ इस कदर सवार होता है कि वह कुछ दिनों के लिए अपनी डाइट पूरी तरह बदल देते हैं। लेकिन एकदम से किया गया बदलाव आपका शरीर स्वीकार नहीं करता और न ही लोग दो−चार दिन से ज्यादा उस डाइट को फॉलो कर पाते हैं। इसलिए कभी भी डाइट को पूरी तरह चेंज करने के स्थान पर उसे अपनी ईटिंग हैबिट्स को ध्यान में रखते हुए माड्यूल करें। मसलन, अगर आपको नाश्ते में नमकीन−बिस्कुट खाने की आदत है तो आप उसे रोस्टेड ड्राई नमकीन व डाइजेस्टिव फाइबर वाले बिस्कुट से स्विच करें। ठीक इसी तरह अपने लंच या डिनर में आप महज एक रोटी कम करें और उसकी पूर्ति के लिए सब्जी व सलाद को अधिक रखें ताकि आपका पेट भरा रहे और आपको भूख का अहसास न हो। यह छोटा-सा बदलाव भी आपको हेल्दी तरीके से वजन कम करने में मददगार होगा। याद रखिए कि बड़े बदलाव की शुरूआत हमेशा छोटे कदमों से ही होती है।

-मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़