इन कारणों से हो सकती है गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या, जानें कैसे करें बचाव

gall bladder stone
unsplash

पित्ताशय की थैली यकृत के नीचे के ठीक बगल में स्थित एक छोटा अंग है। जिगर द्वारा उत्पादित अतिरिक्त पित्त पित्ताशय की थैली में जमा हो जाता है। कभी-कभी बहुत से लोगों को पित्ताशय की थैली में दर्द होता है। प्रारंभ में, पित्त पथरी को इस दर्द का एकमात्र कारण माना जाता है।

पथरी की समस्या आजकल बहुत बहुत आम हो गई है। बड़ी संख्या में लोग इस समस्या से पीड़ित हैं। अक्सर खराब जीवनशैली और गलत खानपान की गलत आदतों की वजह से युवा भी इस समस्या से ग्रस्त हो जाते हैं। किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है और यह खून से से खतरनाक और जहरीले पदार्थों को बाहर निकलने में मदद करती है। शरीर में पानी की कमी या अन्य कारणों से पथरी हो सकती है। पथरी की समस्या किडनी, पित्त की थैली और यूरीन पाइप में हो सकती है। पथरी में पीठ या पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द होता है और साथ ही कई अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं पथरी होने के कारण - 


क्या है होता पित्ताशय?

बहुत से लोग पित्ताशय की पथरी से पीड़ित होते हैं। इससे पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में तेज दर्द होता है। हालांकि, पित्त पथरी दर्द का एकमात्र कारण है लेकिन हमेशा पथरी नहीं होती है। पित्ताशय की थैली यकृत के नीचे के ठीक बगल में स्थित एक छोटा अंग है। जिगर द्वारा उत्पादित अतिरिक्त पित्त पित्ताशय की थैली में जमा हो जाता है। कभी-कभी बहुत से लोगों को पित्ताशय की थैली में दर्द होता है। प्रारंभ में, पित्त पथरी को इस दर्द का एकमात्र कारण माना जाता है। लेकिन सभी मामलों में यही एकमात्र कारण नहीं है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा से लेकर दिल तक के लिए फायदेमंद है कच्चा बादाम, इसके फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

पित्ताशय में पथरी होने के कारण

कोलेस्ट्रॉल की अधिकता

पित्त में कोलेस्ट्रॉल अधिक मात्रा में मौजूद होता है। आमतौर पर पित्त में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने के लिए रसायन होते हैं। लेकिन अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक हो जाए तो इसे कम करना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल क्रिस्टल के रूप में पित की थैली में जमा होने लगता है। यही बाद में गॉल ब्लैडर स्टोन का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ खरबूज ही नहीं, इसके बीज भी होते हैं बहुत फायदेमंद, कई समस्याओं में है रामबाण इलाज

बिलीरुबिन की मात्रा का बढ़ना

पित्त में बिलीरुबिन पाया जाता है। यह एक रसायन है जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने पर उतपन्न होता है। जब किसी कारण लिवर में बहुत अधिक मात्रा में बिलीरुबिन का उत्पादन होने लगता है तो इससे इससे  लिवर संबंधी बीमारियां जैसे लिवर सिरोसिस, पीलिया और पित्त की थैली में पथरी हो सकती है। 


पित्ताशय का ठीक से खाली न होना

अक्सर कई वजहों से पित्ताशय ठीक तरह से खाली नहीं हो पाता है। ऐसे में यदि पित्ताशय ठीक से खाली नहीं हो रहा हो तो इससे भी पित्त का अधिक जमाव हो सकता है। इसके कारण पित्त की थैली में पथरी बनने लगती है।

- प्रिया मिश्रा 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़