Clean Earwax: कान से ईयर वैक्स ना निकालने पर हो सकता है संक्रमण का खतरा, जानिए कैसे करें सफाई
हमारे कानों में विकसित होने वाले चिपचिपे पदार्थ को ईयर वैक्स कहा जाता है। इसकी भूमिका हमारे कानों को फंगल, बैक्टीरिया और पानी से बचाने की होती है। लेकिन कानों में इसकी ज्यादा मात्रा संक्रमण या सुनने की क्षमता को प्रभावित करती है।
हमारे कानों में एक चिपचिपा पदार्थ विकसित होता है। जिसको ईयर वैक्स कहा जाता है। बता दें कि ईयर वैक्स हमारे कानों के अंदर विकसित होता है। इसकी भूमिका हमारे कानों को फंगल, बैक्टीरिया और पानी से बचाने की होती है। साथ ही यह चिकनाई व सफाई में भी मददगार होता है। लेकिन कई बार हमारे कानों में ईयर वैक्स काफी ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है। जिसके कारण संक्रमण आदि का खतरा हो सकता है। या फिर सुनने की क्षमता में कमी हो सकती है।
हांलाकि कुछ लोग ईयर वैक्स को साफ करने के लिए ईयरबड्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इससे कान के पर्दे पर जोर पड़ता है, साथ ही व्यक्ति के बहरे होने का भी खतरा होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ईयर वैक्स निकालने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे हमारे कानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
इसे भी पढ़ें: Dry Skin Treatment: आपकी स्किन भी रहती है ड्राई तो ऐसे करें उसकी देखभाल, डाइट में शामिल करें ये चीजें
ईयर वैक्स निकालने के कुछ आसान तरीके
तेल
कान को साफ करने के लिए ड्रॉपर या कॉटन बॉल के इस्तेमाल से अपने कान में थोड़ा सा तेल डाल लें। बता दें कि कान के वैक्स को नरम करने में तेल मदद करता है। जिसके बाद आप ईयरबड्स की मदद से आप कान को बिना बहुत ज्यादा पुश किए साफ कर सकते हैं। बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल या नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर कान में डालना चाहिए।
ग्लिसरीन
तेल की तरह ही ग्लिसरीन भी काम करती है। अगर आप कानों में तेल नहीं डालना चाहते हैं, तो तेल की जगह आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदे कान में डाल सकती हैं। ग्लिसरीन की कुछ बूंदे कान के मैल को हटाने में सहायता करेंगी। इसके अलावा यह आपके कान की स्किन को भी मुलायम कर सकती है।
गर्म पानी
गर्म पानी से भी आप अपने कानों को साफ कर सकते हैं। गर्म पानी से कान को साफ करने के लिए एक सिरिंज या ड्रॉपर के इस्तेमाल से आप गर्म पानी या नमकीन घोल से अपने कान को सींच सकते हैं। ऐसा करने से कान का मैल तुरंत साफ हो सकता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
अपने सिर को झुकाकर कान में ड्रॉपर की मदद से पतली हाइड्रोजन पेरोक्साइड की कुछ बूंदों को डालें। फिर एक या दो मिनट उसी स्थिति में रहें। इसके बाद सिर को दूसरी तरफ झुकाएं। ऐसा करने से लिक्विड के साथ ही ईयर वैक्स भी कान के बाहर आ सकता है।
अन्य न्यूज़