Sexual Relation: सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास से कम होते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज, जानें इस मिथक से जुड़ी सच्चाई

Sexual Relation
Creative Commons licenses/DeviantArt

कई महिलाओं का मानना होता है कि इंटिमेट होने के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से स्पर्म बाहर चला जाता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है।

अधिकतर महिलाएं अपनी सेक्शुअल हेल्थ पर ध्यान नहीं देती हैं। वहीं महिलाओं को अपने सेक्शुअल प्लेजर के बारे में भी बहुत कम जानकारी होती है। यही वजह है कि सेक्शुअल रिलेशन से जु़ड़े मिथ्स को महिलाएं अक्सर सच मान लेती हैं। आज भी कई ऐसे ही मिथ्य पर यकीन करने के कारण महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कंसीव करने के लिए किस वक्त पर सेक्शुअल रिलेशन बनाना चाहिए। क्या पीरियड्स के दौरान फिजिकल इंटिमेसी सही है, इन सब के जवाब महिलाओं को नहीं पता हैं। लेकिन इनमें से किसी पर भी यकीन करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

कई महिलाओं का मानना होता है कि इंटिमेट होने के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से स्पर्म बाहर चला जाता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करना क्यों और कितना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: रोजाना सुबह संतरे का जूस पीने से सेहत को मिलते हैं अद्भुत फायदे, वजन कंट्रोल में रहता

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट की मानें, तो सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करना चाहिए। क्योंकि इससे आपके प्रेग्नेंट होने के चांसेज पर कोई असर नहीं पड़ता है।

सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से UTI रिस्क खत्म हो जाता है। वहीं जिन महिलाओं को यह समस्या है, उनको यूरिन जरूर पास करना चाहिए।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या तब होती है, जब बैक्टीरिया आपके ब्लैडर में चले जाते हैं। वहीं इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से UTI की संभावना कम हो जाती है। हालांकि यह कोई सटीक तरीका नहीं है।

एक्सपर्ट के अनुसार, सेक्शुअल रिलेशन के आधे घंटे के अंदर आपको यूरिन जरूर पास करना चाहिए। हालांकि इससे प्रेग्नेंसी को नहीं रोका जा सकता है।

बता दें कि यूरेथ्रा या मूत्रमार्ग और वजाइना दोनों ही अलग होते हैं। ऐसे में फिजिकल इंटिमेसी के दौरान मेल स्पर्म वजाइना में जाता है। तो आप यूरिन पास करें या न करें, इससे प्रेग्नेंसी के चांसेज पर कोई असर नहीं पड़ता है।

अगर आप प्रेग्नेंसी को अवॉइड कर रही हैं, तो आपको सेक्शुअल रिलेशन के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से भले ही यूटीआई की संभावना कम हो सकती है। लेकिन एसटीआई का खतरा बना रहता है। इसलिए सेक्शुअल रिलेशन के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करें।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़