क्या आप जानते हैं आम के पत्तों से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में

know-the-benefits-of-mango-leaves-in-hindi
मिताली जैन । Jun 5 2019 2:51PM

आम के पत्ते गुर्दे की पथरी और पित्त पथरी के इलाज में मदद करते हैं। इसके लिए आम के पत्तों को छाया में रखकर उसे सूखा लें और फिर उसका बारीक पाउडर बना लें। अब आप पानी में पाउडर डालकर रातभर के लिए रख दें। अगली सुबह उस पानी का सेवन करें।

गर्मी के मौसम में आप आम का सेवन तो करते होंगे, लेकिन क्या आप इसके पत्तों से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं। आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता। जहां एक ओर आम का सेवन स्वाद और सेहत से भरपूर होता है, वहीं आम के पत्तों की मदद से कई बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आम के पत्तों से होने वाले कुछ जबरदस्त स्वास्थ्य लाभों के बारे में−


मधुमेह का इलाज

आम के पत्ते मधुमेह का इलाज प्राकृतिक और बेहतरीन तरीके से करते हैं। दरअसल, आम की पत्तियों में एंथोसाइनिडिन्स नामक टैनिन होता है, जो शुरुआती मधुमेह के इलाज में मदद करता है। मधुमेह के इलाज के लिए आप आम की पत्तियों को रातभर के लिए एक कप पानी में भिगो दें। अगले दिन आप छानकर इसका सेवन करें। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में वजन कम करने में मददगार है बर्फ, जानिए कैसे

कम करे ब्लड प्रेशर

जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या रहती है, उनके लिए भी आम की पत्तियां बेहद लाभदायक है। उनमें हाइपोटेंशन गुण होते हैं। वे रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने और वैरिकाज नसों की समस्या का इलाज करने में मदद करते हैं।

पित्त और गुर्दे की पथरी का इलाज

आम के पत्ते गुर्दे की पथरी और पित्त पथरी के इलाज में मदद करते हैं। इसके लिए आम के पत्तों को छाया में रखकर उसे सूखा लें और फिर उसका बारीक पाउडर बना लें। अब आप पानी में पाउडर डालकर रातभर के लिए रख दें। अगली सुबह उस पानी का सेवन करें।

सांस संबंधी समस्याएं

आम के पत्ते सांस संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के इलाज में सहायक है। खासतौर से, अगर कोई व्यक्ति कोल्ड, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा से पीडि़त है, वह इसका सेवन अवश्य करें। इसके सेवन के लिए आम की पत्तियों को थोड़े से शहद के साथ पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं। इस काढ़े का सेवन करने से खांसी ठीक होती है। यह आवाज की कमी को ठीक करने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती तोंद से छुटकारा पाने में यह योगासन कर सकता है आपकी मदद

कान में दर्द

कान में दर्द होने पर व्यक्ति काफी परेशान होता है। ऐसे में आप आम के पत्तों को बतौर घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आम के पत्तों का रस निकालें और फिर उसे हल्का सा गर्म करें। ध्यान रखें कि रस बहुत अधिक गर्म न हो, आप गुनगुने रस का प्रयोग कर सकते हैं। अब इस रस की दो−तीन बूंदे कान में डालें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। 

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़