सिर्फ आयरन की कमी को दूर नहीं करता अनार, मिलते हैं यह बड़े फायदे
अगर कोई व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है या अपने बैली फैट को कम करना चाहता है तो अनार का सेवन उसके लिए लाभदायक होगा। प्रतिदिन एक गिलास अनार का जूस पीने से बेहद आसानी से बढ़ते वजन को कम किया जा सकता है।
अनार एक ऐसा फल है, जिसे अक्सर लोग कम ही खाते हैं क्योंकि इसे छीलने में काफी मेहनत लगती है। लेकिन वास्तव में यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। प्रोटीन, विटामिन, आयरन, एंटी−ऑक्सीडेंट्स व फोलिक एसिड से भरपूर अनार स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है। तो चलिए जानते हैं अनार से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में−
घटाएं बैली फैट
अगर कोई व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है या अपने बैली फैट को कम करना चाहता है तो अनार का सेवन उसके लिए लाभदायक होगा। प्रतिदिन एक गिलास अनार का जूस पीने से बेहद आसानी से बढ़ते वजन को कम किया जा सकता है।
दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद
अनार व इसका रस हृदय रोगियों कें लिए भी बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि जब आप इसका सेवन करते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिसके कारण दिल के रोग होने या फिर हार्ट अटैक की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाती हैं।
दूर करे कैंसर
आपको शायद पता न हो लेकिन कैंसर से लड़ने व इसकी संभावनाओं को कम करने में भी अनार की अहम भूमिका होती है। दरअसल, अनार में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर सेल्स को न सिर्फ बढ़ने से रोकते हैं, बल्कि शरीर में इन कैंसर सेल्स को एक्टिव होने से भी रोकते हैं। इसलिए अगर प्रतिदिन अनार का सेवन किया जाए तो इससे व्यक्ति को प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और स्किन कैंसर होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही जिन लोगों को कैंसर है, वह भी इसका सेवन अवश्य करें।
गर्भवती महिलाएं करें सेवन
गर्भवती महिला को अतिरिक्त पोषक तत्वों व फोलिक एसिड की आवश्यकता पड़ती है तथा अनार में विटामिन, मिनरल्स व फोलिक एसिड पाया जाता है। इसलिए अगर गर्भवती महिला इसका सेवन करती है तो इससे महिला व उसके गर्भस्थ शिशु के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही गर्भावस्था का समय जैसे−जैसे बीतता है, महिला को पैरों में दर्द की शिकायत होती है, लेकिन अनार का सेवन करने से पैरों के दर्द में भी काफी आराम मिलता है।
नहीं होगा स्ट्रेस
आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो तनावग्रस्त न हो। जब कभी व्यक्ति के भीतर तनाव का स्तर बढ़ जाता है तो उससे उसे कई तरह की शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर व्यक्ति रोजाना अनार का सेवन करता है तो तनाव उसके जीवन से दूर रहता है।
दिखेंगे जवां−जवां
अगर आप लंबे समय तक जवां दिखना चाहते हैं तो भी अनार का सेवन अवश्य करें। दरअसल, अनार में उच्च मात्रा में विटामिन ए, ई और सी होता है, जो बढ़ती उम्र की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से त्वचा की झुर्रियां जल्द नजर नहीं आतीं।
-मिताली जैन
अन्य न्यूज़