Health Tips: एसिडिटी बन सकती है कैंसर का कारण, रिसर्च में हुआ खुलासा, बचने के लिए आजमाएं ये उपाय

Acidity
Prabhasakshi
एकता । Jul 17 2022 2:56PM

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर किसी को लंबे समय तक एसिडिटी हो रही है तो इसकी वजह से उन्हें कई अन्य गंभीर समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। हाल ही में हुए कई शोधों में यह बात सामने आयी है कि एसिडिटी की वजह से लोगों को कैंसर हो सकता है।

आजकल लगभग हर दूसरा व्यक्ति एसिडिटी की समस्या से जूझ रहा है। एसिडिटी बहुत आम समस्या है जो गलत खाने पीने से या फिर कई बार खाली पेट रहने की वजह से भी हो जाती है। इस समस्या को लेकर लोग बड़े लापरवाह हैं। अगर किसी को एसिडिटी हो जाती है जो वो इसे नजरअंदाज कर देता है जब तक कि उसे इससे दिक्कतें नहीं होने लगती। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर किसी को लंबे समय तक एसिडिटी हो रही है तो इसकी वजह से उन्हें कई अन्य गंभीर समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Kidney Failure: गलत खानपान की आदतों का पड़ सकता है किडनी पर बुरा असर, फेल होने से बचाने के लिए करें ये उपाय

एसिडिटी से बचने के लिए बाजारों में कई दवाईयां मौजूद है, इसके अलावा इसे ठीक करने के लिए कई घरेलू उपाय भी हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी एसिडिटी ठीक नहीं हो रही है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। हाल ही में हुए कई शोधों में यह बात सामने आयी है कि एसिडिटी की वजह से लोगों को कैंसर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Vegan Protein Sources: इन शाकाहारी फूड्स से दूर होगी प्रोटीन की कमी, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

क्या कहते हैं शोध?

एसिडिटी पर हुए इन शोधों में पता चला है कि जिन लोगों को लगातार एसिडिटी की समस्या रहती है उन्हें आगे चलकर एसोफैगल कैंसर हो सकता है। ज्यादातर मामलों में एसोफैगल कैंसर को गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स से जोड़ा जा सकता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जो लोग मोटापे का शिकार होते हैं, उन्हें एसिडिटी रहने पर ये बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है।

इसे भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: बारिश साथ लेकर आई बीमारियों की आफत, ऐसे में कैसे करें अपना बचाव?

एसोफैगस क्या है?

एसोफैगस सबसे ऊपरी भोजन नली है जो गर्दन से शुरू होती है। यह मुँह से भोजन को पेट तक पहुँचाती है।

इसे भी पढ़ें: शरीर में इन जगहों पर हो रहा है दर्द तो हो सकती है हाई कोलेस्ट्रोल की समस्या, इन चीजों से परहेज कर ऐसे करें नियंत्रित

एसिडिटी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

- एसिडिटी होने पर आप गुड़ का सेवन करें और इसके बाद आप एक गिलास पानी पी लें। गुड़ आपके पेट को ठंडक पहुंचा कर एसिडिटी से राहत दिलाएंगे।

- एसिडिटी होने पर आप भुने हुए जीरे और अजवाइन का चीनी के साथ सेवन करें। ध्यान रहे कि इसका बहुत अधिक मात्रा में सेवन न करें।

- एसिडिटी होने पर काले नमक के साथ आंवले का सेवन करें, इससे आपको थोड़ी देर में राहत मिल जाएगी।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़