Radha Ashtami 2024: 11 सितंबर को मनाया जा रहा राधा अष्टमी का पर्व, ऐसे करें श्रीराधा और कृष्ण की पूजा

Radha Ashtami 2024
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

इस बार 11 सितंबर 2024 को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बिना राधा रानी की भक्ति अधूरी मानी जाती है। इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा की जाती है।

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के हिसाब से 10 सितंबर को रात 11:11 मिनट पर अष्टमी तिथि की शुरूआत हुई है। वहीं 11 सितंबर की रात 11:46 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी। इसलिए इस साल 11 सितंबर 2024 को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के प्रति विशेष श्रद्धा और भक्तिभाव रखने वाले जातक इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बिना राधा रानी की भक्ति अधूरी मानी जाती है।

शुभ योग और राजयोग

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक सोमवार के दिन अनुराधा नक्षत्र में मध्यकाल यानी दोपहर के समय देवी राधा का जन्म हुआ था। 11 सितंबर यानी की आज सुबह 11:30 मिनट तक भद्रा रहेगा। इसलिए भद्रा के बाद दोपहर 12 बजे राधा रानी की पूजा-अर्चना करें।

पूजा विधि और मंत्र

इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि कर साफ वस्त्र पहनें और फिर पूजा स्थल पर राधा रानी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद श्रीराधा को चंदन, अक्षत, गुलाब के फूल और धूप-दीप अर्पित करें। राधा रानी के साथ श्रीकृष्ण की भी पूजा-अर्चना करें। वहीं देवी राधा को तुलसी अतिप्रिय है। इसलिए माखन-मिश्री और विभिन्न मिठाइयों का भोग लगाएं और उसमें तुलसी दल अवश्य शामिल करें। पूजा के अंत में व्रत कथा पढ़ें या सुने और आरती करें। राधा अष्टमी के दिन श्रीराधा की पूजा करने से जीवन में शांति, प्रेम, सुख और समृद्धि आती है।

मंत्र

'ॐ राधायै विद्महे कृष्णप्रियायै धीमहि तन्नो राधा प्रचोदयात्'

'राधे राधे जय जय राधे, राधे राधे जय जय राधे।'

देवी राधा के इन मंत्रों का 108 बार जप करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है और जातक को राधा-कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

जरूर करें ये कार्य

राधा अष्टमी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न और धन का दान करना चाहिए। इससे आपके सभी कष्टों का निवारण होगा और साथ ही जातक पर राधा रानी की कृपा बनी रहती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़