टॉप 10 यूपीआई एप्प्स देते हैं यूपीआई की सुविधा, पलक झपकते ही होता है भुगतान, मिलती है सुरक्षा
यूपीआई एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से पैसे भेज और प्राप्त कर सकता है। इसके माध्यम से पैसा सीधे ग्राहक के बैंक से डेबिट हो जाएगा। निःसन्देह, यूपीआई ने लोगों के भुगतान की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है।
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस अब त्वरित और भरोसेमंद भुगतान एप्प की प्रक्रिया के रूप में विस्तारित होने के साथ साथ लोकप्रियता भी प्राप्त कर रहा है। यह भारत में डिजिटल लेनदेन के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक बन रहा है। मसलन, ऐसे कई ऐप हैं जो यूजर्स को यह सुविधा मुहैया कराते हैं। इसके अलावा, कई बैंकों ने यूपीआई के साथ करार किया है, जिनके ग्राहक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बैंक ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। बाजार में कई चैट प्लेटफॉर्म और मोबाइल वॉलेट द्वारा भी यूपीआई की पेशकश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: ऐसे प्राप्त करें सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ, दीजिये इन बातों पर विशेष ध्यान
सवाल है कि यूपीआई क्या है, तो जवाब होगा कि
यूपीआई एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) के माध्यम से पैसे भेज और प्राप्त कर सकता है। इसके माध्यम से पैसा सीधे ग्राहक के बैंक से डेबिट हो जाएगा। निःसन्देह, यूपीआई ने लोगों के भुगतान की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है। अब लोग चुटकी में भुगतान कर सकते हैं। वहीं, यूपीआई भुगतान करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि करीब दर्जन भर टॉप यूपीआई एप्प्स हैं, जो यूपीआई की सुविधा देते हैं।
आज के दौर में बहुत से लोग यूपीआई भुगतान का इस्तेमाल करते हैं। इसी बीच आईसीआईसीआई बैंक ने एक यूनीक फैसिलिटी लॉन्च की है, जिसके तहत ग्राहकों को यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस आईडी को डिजिटल वॉलेट ‘पॉकेट्स’ (आईसीआईसीआई पॉकेट्स) से लिंक करने की सुविधा शुरू की है।
वैसे तो आईसीआईसीआई बैंक इस सुविधा को लॉन्च करने वाला देश का पहला बैंक है, लेकिन अगर बात सिर्फ यूपीआई सुविधा की करें तो बहुत सारे ऐसे ऐप (टॉप 12 यूपीआई एप्प्स) हैं, जिनकी मदद से आप यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। तो आइए इस बार हमलोग जानते हैं ऐसे ही कुछ यूपीआई ऐप्स के बारे में, जो यूपीआई सुविधाएं देते हैं:-
# गूगल पे, एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी 'गूगल पे' एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म है, जिससे ऑनलाइन भुगतान किए जाते हैं। खासकर कोरोना काल में गूगल पे यूपीआई के जरिए भुगतान करने वाला एक शानदार ऐप बन चुका है, जो अपने ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर और कैशबैक की लोकलुभावन सुविधा भी देता है। अब गूगल पे का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट आदि के जरिए किया जा सकता है। यहां पर यह स्पष्ट कर दें कि गूगल पे के जरिए यूपीआई भुगतान करने के लिए पहले इसे बैंक खाते से लिंक करना होगा।
# फोनपे, ग्यारह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
मौजूदा समय में फोनपे ऐप ग्यारह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसकी मदद से यूजर्स यूपीआई ट्रांजेक्शन के अलावा कई और काम भी होते हैं। फोनपे के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान, टैक्स सेविंग फंड्स में निवेश, इंश्योरेंस खरीदना, म्यूचुअल फंड में निवेश और सोने में निवेश कर सकते हैं। यही नहीं, फोनपे के जरिए यूजर्स ओला कैब बुक कर सकते हैं, रेडबस का किराया भी दे सकते हैं, अपनी फ्लाइट भी बुक कर सकते हैं और होटल भी बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, प्रति वर्ष मिलेंगे 6000 रुपये
# पेटीएम, यूपीआई वॉलेट व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
पहले नोट बंदी और फिर अप्रत्याशित कोरोना काल में हर छोटी-बड़ी दुकान से लेकर रेहड़ी-पटरी वालों के पास भी अब आपको पेटीएम से भुगतान की व्यवस्था देखने को मिल जाएगी। क्योंकि नोट से वायरस फैलने की चर्चाओं ने लोगों का झुकाव डिजिटल सुरक्षित लेनदेन की ओर कर दिया है। अब आप पेटीएम की मदद से ही यूपीआई भुगतान भी कर सकते हैं और इसके वॉलेट को रिचार्ज कर के उससे भी भुगतान कर सकते हैं। यहां यूं समझ लीजिए कि पेटीएम से लगभग हर तरह का भुगतान किया जा सकता है। अब तो रेंट, बिजली बिल, फोन बिल आदि का भुगतान भी पेटीएम से होने लगा है। वहीं, पेटीएम एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी है, जिससे आप तमाम तरह के सामान की शॉपिंग कर सकते हैं। इससे एक ही जगह पर कई सुविधाएं मिल जाती हैं, जिनमें कुछ सस्ती भी होती हैं।
# ऐमजॉन पे, ई-कॉमर्स साइट व यूपीआई भुगतान मंच
क्या आपको पता है कि दिग्गज ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन भी यूपीआई भुगतान की सुविधा देती है। यदि हां तो अब आप ऐमजॉन के जरिए भी तमाम तरह की चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं। साथ ही इसके यूपीआई के जरिए भी उसका भुगतान कर सकते हैं। ऐमजॉन पे की मदद से अब तमाम दुकानों पर भी भुगतान होने लगे हैं। लोग अब ऐमजॉन पे की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान समेत गैस बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग आदि कर सकते हैं।
# भीम ऐप, भारत इंटरफेस फॉर मनी
आप भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम (बीएचआईएम) ऐप के जरिए भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने बनाया है। ये एप्प सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया ऐप है, जिसे 30 दिसंबर 2016 को भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर लॉन्च किया गया था। यहां पर यह
स्पष्ट कर दें कि भीम ऐप अन्य मोबाइल वॉलेट जैसा नहीं है, जिसे आप रिचार्ज करके उसमें पैसे स्टोर कर पाएं, बल्कि इससे आप सिर्फ यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।
# मोबिक्विक, भारतीय भुगतान नेटवर्क
अब मोबिक्विक भी भारतीय भुगतान नेटवर्क के यूपीआई इंटरफ़ेस में शामिल हो गया। मोबिक्विक के सभी ग्राहक अपने वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने पहले से ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश पिकअप और कैश डिपॉजिट का उपयोग करके फंड ट्रांसफर जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान की हैं। ई-वॉलेट सेवा प्रदाता ने विभिन्न ई-कॉमर्स व्यापारियों के साथ भी करार किया है।
# गूगल तेज, प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी गूगल का यूपीआई एप्प
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल द्वारा लॉन्च किया गया, तेज़ ऐप अन्य ऐप में से एक है जो ग्राहकों को यूपीआई का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करेगा। जो बात इस ऐप को अलग बनाती है, वह यह है कि यह कई भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, मराठी, कन्नड़, गुजराती, बंगाली और हिंदी में उपलब्ध है।
# एसबीआई पे
यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का यूपीआई ऐप है जो विशेष रूप से यूपीआई की आवश्यकताओं के लिए बनाया गया है। इस ऐप का मुख्य लाभ यह है कि जिनके पास एसबीआई में खाता नहीं है, वे भी वीपीए का उपयोग करके पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है और ऐप डाउनलोड करने के बाद कोई भी आसानी से सेवा के लिए पंजीकरण कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मुख्य विशेषताएं
#आईमोबाइल, पॉकेट एप्प आईमोबाइल और आईसीआईसीआई बैंक का
यूपीआई इंटरफ़ेस का उपयोग आईमोबाइल और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पेश किए गए पॉकेट ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको 'फंड ट्रांसफर' ऑप्शन में जाकर यूपीआई मेथड पर क्लिक करना होगा।
# एक्सिस पे, एक यूपीआई सक्षम प्लेटफॉर्म
एक्सिस बैंक उन अन्य बैंकों में से एक है जिसने अपने ग्राहकों के लिए एक यूपीआई सक्षम प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह एक बहुत ही उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और कई अन्य सुविधाओं के साथ आता है।
# बॉब यूपीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा का यूपीआई एप्प
बीओबी यूपीआई ऐप बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लॉन्च किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के फायदों में से एक यह है कि यह ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है जो अन्य यूपीआई ऐप पर उपलब्ध नहीं हैं।
# उबेर, यूपीआई को भुगतान के तरीकों में से एक
अब उबर ने यूपीआई को भुगतान के तरीकों में से एक के रूप में शामिल किया है। आप इस इंटरफ़ेस के साथ अपनी उबेर सवारी के लिए भुगतान कर सकते हैं।
# चिल्लर, यूपीआई बैंडवागन में शामिल
चिल्लर भुगतान ऐप ने यूपीआई को अपनी भुगतान विधियों में से एक के रूप में उपलब्ध कराया है। यह ऐप यूपीआई बैंडवागन में शामिल होने से पहले आईएमपीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता था।
# कोटक ऐप
कोटक ऐप के जरिए भी यूपीआई भुगतान किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जानिये प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और इसकी पात्रता
# आईसीआईसीआई पॉकेट्स
आईसीआईसीआई पॉकेट्स जैसे ऐप के जरिए भी आप यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।
# एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप के जरिए भी यूपीआई भुगतान किया जा सकता है।
देखा जाए तो यूपीआई भुगतान आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। वास्तव में, भुगतान की यह बहुत ही आसान पद्धति है और लगभग हर जगह पर इसकी सुविधा मिल रही है, जिससे लोग इसे हाथोंहाथ अपना रहे हैं। हालांकि, यूपीआई के जरिए अभी एक ट्रांजेक्शन अधिकतम 1 लाख रुपये का ही हो सकता है। वहीं, विदेशों में किये जाने वाले भुगतान की भी कुछ लिमिट तय है। फिर भी इसका उपयोग दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़