पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार है विराट सेना !

virat-army-ready-for-match-against-pakistan-in-world-cup
दीपक मिश्रा । May 27 2019 9:34AM

प्रैक्टिस मैच में मिली हार टीम इंडिया की आंखे खोलने वाली वाली है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से हैं।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेल चुकी है जहां उसे हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम से हारने के बाद कोहली एंड कंपनी को समझ आ गया है कि इस बार मुकाबला आसान नहीं है। एक बार फिर से स्विंग भरी पिच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप हुई और हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम 6 विकेट से हार गई। पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत कर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया। पिच पर घास थी जिसके सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज बिखर गए और टीम को आखिरकार हार का सामना कपना पड़ा। प्रैक्टिस मैच में मिली यह हार टीम की आंखे खोलने वाली वाली है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से हैं। वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से है और 13 जून को टीम इंडिया तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत का अगला महामुकाबला पाकिस्तान के साथ 16 जून को है। वैसे तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की पिच मिली थी उस तरह की वर्ल्ड कप में ना मिलें। लेकिन टीम इंडिया को गलतियों से सीख लेने की जरूरत है जिसकी वजह से ही भारत वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की तिकड़ी रच सकती है इंग्लैंड में नया इतिहास !

दरअसल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में वैसे तो सभी टीमों से भिड़ना है। लेकिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला हमेशा से खास होता है। इस मुकाबले का रोमांच काफी अलग होगा और फैंस के बीच भी इसे लेकर काफी जोश होता है। ठीक उसी तरह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जब सभी कप्तान साथ मिले थे उस समय विराट कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है। हम इस बात को हमेशा कहते आए हैं। अगर आप खिलाड़ियों से पूछेंगे तो हमारे लिए यह मैच प्रशंसकों की भावना से अलग है। हां, हम भी रोमांच महसूस करते हैं, लेकिन जब आप मैदान में कदम रखते हो तो यह बेहद पेशेवर हो जाता है। 

जाहिर है वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। सबसे पहले 1992 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी फिर 1996 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। 1996 के बाद 1999 में भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अजेय साबित हुई फिर 2003 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी। 2003 के बाद 2011 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर 2015 में भी पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेके हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अजेय साबित होगी। जिसका इशारा कप्तान कोहली ने भी कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में होगा ऑलराउंडर्स का दबदबा, 2 बार की चैंपियन रही विंडीज पर सबकी निगाहें

पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हमारे लिए यह बाकी के मैचों की तरह है जिसे हम जीतना चाहते हैं। हां, यह मैच दबाव लाता है क्योंकि स्टेडियम में माहौल अलग होता है। लेकिन मैदान में जाते ही हमारे लिए यह सिर्फ क्रिकेट का मैच है। हम इस बात को लगातार कहते आ रहे हैं और यही सच है। अगर देखें तो विराट की बातें सौ फीसदी सच भी है, विराट की कप्तानी में इस भारतीय टीम की सबसे बड़ा खासियत यही है कि ये टीम कभी भी किसी के खिलाफ प्रेशर में नहीं खेलती है। साफ है 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए मैदान सज गया है। इसके लिए दोनों टीम प्लान भी तैयार कर रही होगी। भारत जहां पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सातवीं जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं पाकिस्तान वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराने का सपना देख रही होगी। अब देखने वाली बात होगी कि 16 जून को जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर कदम रखती है तो फिर किस अंदाज में जीत हासिल करती है। 

- दीपक मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़