Interview: Film Dream Girl 2 में अपने काम की तारीफ होते देखकर खुश हैं Actor Manjot Singh
मंजोत सिंह ने कहा कि एक आर्टिस्ट के काम को देखकर जब दर्शक तालियां बजाने लगते हैं। तब, समझ लेना चाहिए, आर्टिस्ट का कॅरियर सही दिशा में हैं। रही बात स्टारडम होने की, अगर इस बात की जिसने परवाह की, उसका कॅरियर शुरू होने से पहले की अंधकारमय हो जाएगा।
चाहे फिल्म ‘फुकरे’ हो, या ’ड्रीम गर्ल 2’, सभी में अपनी अदाकारी की अलग छाप छोड़ने वाले सह-कलाकार मनजोत सिंह को एक्टिंग में अभी उतना स्पेस नहीं मिला, जिसकी उन्हें तलाश है। वह खुद कहते हैं कि सहयोगी कलाकार के रूप में किसी भी आर्टिस्ट की भूख मिटती नहीं, बल्कि बढ़ जाती है। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित हुई जिसमें भी अभिनेता मनजोत सिंह ने दमदार भूमिका निभाई है। भविष्य की योजनाओं को लेकर ‘पत्रकार डॉ. रमेश ठाकुर’ ने उनसे विस्तृत बातचीत की।
प्रश्नः एक आर्टिस्ट को क्या चाहिए, दर्शकों की तालियां या स्टारडम की पहचान?
उत्तर- एक आर्टिस्ट के काम को देखकर जब दर्शक तालियां बजाने लगते हैं। तब, समझ लेना चाहिए, आर्टिस्ट का कॅरियर सही दिशा में हैं। रही बात स्टारडम होने की, अगर इस बात की जिसने परवाह की, उसका कॅरियर शुरू होने से पहले की अंधकारमय हो जाएगा। कलाकार जब अदाकारी जगत में रम जाता है, तब उसकी काम के प्रति भूख और बढ़ जाती है। खुदा न खास्ता जिस दिन वह भूख शांत हो गई, तो समझ लो कॅरियर का ‘दा एंड’? आर्टिस्ट को हमेशा अपने दर्शकों का ख्याल रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Interview: बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नाएला कादरी ने कहा- बलूचों की मदद करे दुनिया
प्रश्नः 'ड्रीम गर्ल 2’ में आपका रोल कैसा है और कहानी में क्या कुछ बदलाव हुआ है इस बार?
उत्तर- देखिए, पूर्व में जो फिल्में हिट होती हैं, तो उसकी अगली फ्रेंचाइजी में कुछ न कुछ बदलाव जरूर किया जाता है। पिछले कहानी जहां से छूटी थी, उसे वहीं से आगे बढ़ाया गया है। रही बात मेरे रोल की, तो निर्देशक राज शांडिल्य सर ने अच्छा स्पेस दिया है मुझे। मेरे सभी सीन दमदार हैं। मेरे जितने भी जानने वाले मित्र हैं जिन्होंने फिल्म देखी है, सभी तारीफ कर रहे हैं कि मैंने अच्छा काम किया है।
प्रश्नः ऐसा लगता है कि फल्मों में आपकी भूमिका सहायक कलाकार तक ही सीमित होकर रह गई है?
उत्तर- ऐसा नहीं है। अभी मेरी शुरुआत है। भविष्य में अभी लंबा सफर तय करना है। हां, इतना जरूर है, मेरे मनपसंद रोल और बड़ा स्पेस अभी तक नहीं मिला है। कुछ प्रोजेक्ट हैं जो भविष्य में करने हैं, उनमें मेरी भूमिकाएं भरपूर होंगी। वाहे गुरु की कृपा रहे, आगे दमदार भूमिकाओं में दर्शकों को दिखूंगा। फिलहाल अपने काम से खुश हूं, लेकिन संतुष्ट नहीं? मुझे उम्मीद है ’ड्रीम गर्ल 2’ के रोल में मेरी भूमिका को दर्शक पसंद करेंगे।
प्रश्नः क्या कॉमेडी रोल से आगे भी कुछ करने का इरादा है आपका?
उत्तर- हंसते हुए, क्यों नहीं? आज के वक्त में रूलाने वाले हर जगह मिल जाएंगे, लेकिन हंसाने वाले बहुत कम? दर्शकों की भारी डिमांड है कि फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगना चाहिए, यही वजह है प्रत्येक निर्देशक अपनी फिल्मों में कॉमेडी सीन इस्तेमाल करते हैं। देखिए, जहां तक मेरी बात है तो मैं हर तरह की भूमिकाओं में खुद को फिट मानता हूं। चाहे एक्शन हो, कॉमेडी हो या रोमांटिक। एक कलाकार तभी परिपूर्ण होता है जब वह विभिन्न किस्म की विधाओं में निपुण हो।
प्रश्नः और कौन-सी फिल्में आपकी आने वाली हैं?
उत्तर- फुकरे-3 रिलीज होने को है। फुकरे की आगामी कड़ी में बहुत कुछ नया मसाला डाला गया है। जबरदस्त लोकेशन से भरे सीन इस्तेमाल किए गए हैं। कॉमेडी-एक्शन दोनों का समावेश दिखेगा। इसके सिवाय कुछ अनाम प्रोजेक्ट हैं जिनकी शूटिंग चल रही है।
-डॉ. रमेश ठाकुर
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं
अन्य न्यूज़