पति परमेश्वर नहीं हैवान निकला! पिछले 16 सालों से पत्नी को बंधक बना कर करता रहा दरिंदगी, तोड़ा पूरा संपर्क, ऐसी मानसिकता के पीछे क्या कारण?

f
ANI
रेनू तिवारी । Oct 12 2024 2:28PM

भोपाल में एक महिला को उसके पति के परिवार द्वारा 16 साल तक बंधक बनाए रखने के बाद छुड़ाया गया। जहांगीराबाद महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने इंडिया टुडे टीवी/आजतक को बताया कि महिला रानू साहू को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रानू के पिता किशन लाल साहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद छुड़ाया गया।

किसी को यातना देने के लिए इंसान क्या कुछ कर सकता है इसकी कोई हद नहीं हैं। अगर इंसान के अंदर से उसकी मानवता खत्म हो जाए तो वो हैवान बन सकता हैं। आज के समय में हैवानियत की आय दिन वारदाते सामने आती रहती हैं। ताजा खबर भोपाल से हैं जहां एक पति ही हैवान बन गया। उसने अपनी पत्नी को 16 साल कर बंधक बना कर रखा और उसका उत्पीड़न करता रहा। आखिरकार एक लंबे संघर्ष के बाद महिला को छुड़ा लिया गया है। आइये जानते हैं पूरी घटना को विस्तार से-

इसे भी पढ़ें: 'मुझे उस 65 साल के बुड्ढे से बस पैसा चाहिए था S@X नहीं....' जवान महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व रेलवे कर्मचारी की जिंदा जलाकर हत्या की

शनिवार को भोपाल में एक महिला को उसके पति के परिवार द्वारा 16 साल तक बंधक बनाए रखने के बाद छुड़ाया गया। जहांगीराबाद महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने इंडिया टुडे टीवी/आजतक को बताया कि महिला रानू साहू को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रानू के पिता किशन लाल साहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद छुड़ाया गया।

इसे भी पढ़ें: Hockey India League Auction: 7 साल बाद हॉकी लीग ऑक्शन की वापसी, हरमनप्रीत सिंह समेत 1000 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला

शिकायत के अनुसार, रानू की शादी 2006 में हुई थी। हालांकि, उसके ससुराल वालों ने उसे 2008 से उसके परिवार से मिलने नहीं दिया और उसे परेशान कर रहे थे। किशन लाल ने कहा कि रानू को उसके बेटे और बेटी से भी अलग कर दिया गया था।

हाल ही में, रानू के ससुराल वालों के पड़ोसियों ने किशन लाल को बताया कि उसके पति के परिवार द्वारा उत्पीड़न के बाद उसकी हालत बिगड़ रही है, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर, पुलिसकर्मियों की एक टीम ने एक एनजीओ की मदद से रानू को छुड़ाया। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़