WTC Finals से पहले हुआ बड़ा फेरबदल, IPL में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हुए टीम में शामिल
राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी मगर टीम ने फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के लिए कड़ा जतन जरुर किया। इसी बीच टीम को शानदार युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के रूप में भी मिला, जिसका बल्ला टूर्नामेंट में जमकर बोला।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन ने क्रिकेट की दुनिया को कई शानदार खिलाड़ी दिए है। इसी में राजस्थान रॉयल्स की टीम के यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। आईपीएल 2023 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया और शतक ठोका वहीं एक पारी में नाबाद 98 रन भी बनाए। यशस्वी जायवाल की शानदार पारियों के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिए जाने की काफी चर्चा और मांग होने लगी थी। पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री व पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने की मांग की थी।
इसी बीच जानकारी आई है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 21 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज को मौका दिया गया है। फाइनल मुकाबले के लिए यशस्वी भी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वहीं इस बार रुतुराज गायकवाड़ शादी के कारण टीम में शामिल नहीं हो सके हैं जिस कारण यशस्वी को मौका दिया गया है। यशस्वी को कोच राहुल द्रविड़ के सुझाव के कारण सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। यशस्वी को टीम में बतौर ओपनर के स्टैंडबॉय के तौर पर शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार यशस्वी को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वो रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ की 3-4 जून को शादी है, जिस कारण वो टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसकी जानकारी रुतुराज गायकवाड़ ने बोर्ड को दी है।
बता दें कि इसके बाद बोर्ड ने यशस्वी का नाम तय किया साथ ही उन्हें रेड बॉल से प्रैक्टिस करने के निर्देश दिए है। माना जा रहा है कि जल्द ही यशस्वी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। आंकड़ों पर गौर तर तों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने 14 पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 625 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 80 की औसत के साथ वो 404 रन बना चुके है।
रोहित आज जाएंगे इंग्लैंड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन लंदन के लिए 28 मई को रवाना होंगे। वहीं अन्य खिलाड़ी जैसे सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा आईपीएल का फाइनल मुकाबला होने के बाद 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बता दें कि आईपीएल से बाहर होने वाली टीमों में भारतीय टीम के सदस्य पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके है, जिसमें विराट कोहली, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल शामिल है।
अन्य न्यूज़