World Cup 2023: India और Pakistan के बीच होने वाले मैच की बदली जा सकती है तारीख, सुरक्षा एजेंसियों ने किया बड़ा खुलासा
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान का पहला मुकाला 6 अक्टूबर और भारत की टीम का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को होना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासतौर से भारत और पाकिस्तान की टीम के फैंस बेहद उत्सुकता के साथ इस मैच के लिए इंतजार कर रहे है। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी।
इससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच को रिशेड्यूल किया जा सकता है। वहीं मैच की नई तारीख अब तक सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है।
बदल सकती है मैच की तारीख
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान का पहला मुकाला 6 अक्टूबर और भारत की टीम का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को होना है। पाकिस्तान नीदरलैंड के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरकर टूर्नामेंट का आगाज करेगी। भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
इस वर्ष विश्व कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाने है। माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रिशेड्यू किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख में बदलाव होगा। बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्बूटर को नरेंद्र मोद स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि मैच को रिशेड्यूल किया जा सकता है।
सुरक्षा एजेंसियों ने दी सलाह
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच गुजरात के सबसे लोकप्रिय त्योहार नवरात्रि से टकराएगा। जिस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच है उसी दिन पहली नवरात्रि होगी। ऐसे में पूरे राज्य के लोग गरबा समारोहों में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचते है। इसे देखते हुए बीसीसीआई से सुरक्षा एजेंसियों ने संपर्क किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सलाह दी है कि नवरात्र और गरबा को देखते हुए इस मैच को रिशेड्यूल किया जा सकता है।
अन्य न्यूज़