संन्यास के बाद क्या सियासी पारी शुरू करेंगे हरभजन सिंह ? सिद्धू के साथ हुई थी संभावनाओं वाली मुलाकात

Harbhajan Singh
प्रतिरूप फोटो

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सिद्धू के साथ हुई थी मुलाकात हरभजन सिंह ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के 9 दिन बाद ही ऑफ स्पिनर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

नयी दिल्ली। भारत के सफलतम ऑफ स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया। हरभजन सिंह के संन्यास लेने के साथ ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ ही हरभजन सिंह के भविष्य को लेकर संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल की लंबी यात्रा को बताया सुंदर और यादगार 

एक धड़े का मानना है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी टीम के कोच बन सकते हैं। जबकि दूसरे धड़े को लगता है कि क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हरभजन सियासी पारी की शुरुआत करने वाले हैं। हालांकि ऐसा हो भी सकता है क्योंकि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सिद्धू के साथ हुई थी मुलाकात हरभजन सिंह ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के 9 दिन बाद ही ऑफ स्पिनर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दरअसल, सिद्धू ने हरभजन के साथ की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की थी। इस दौरान सिद्धू ने लिखा था कि संभावनाओं से भरी तस्वीर... चमकते सितारे भज्जी के साथ। इतना ही नहीं पिछले कुछ वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हरभजन को जालंधर से विधानसभा चुनाव लड़ाने की योजना बना रही है। वहीं दूसरी तरफ उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भी शामिल होने की अफवाह उड़ी थी। जिसे उन्होंने खुद सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हरभजन सिंह किस पार्टी से जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: हरभजन अगले सत्र में बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ से जुड़ने की तैयारी में 

कैसा रहा हरफनमौला सफर

हरभजन ने अपने शानदार कॅरियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25 विकेट चटकाए थे। ऑफ स्पिनर ने साल 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़