नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए कौन करेगा बैटिंग? कोहली और सूर्या को लेकर हार्दिक पांड्या ने किया कंफ्यूज
सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में शतक जमाया। इसके बाद से सूर्यकुमार यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक मांग शुरू हो गई है। फैंस सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने की बात कह रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली लंबे समय से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। वर्तमान में देखिए तो टीम इंडिया नए कलेवर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव को भेजा। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में शतक जमाया। इसके बाद से सूर्यकुमार यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक मांग शुरू हो गई है। फैंस सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने की बात कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया अपने आचार संहिता में बदलाव, हट सकता है वार्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध
हालांकि, विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर तीसरे नंबर पर टीम मैनेजमेंट किसे मौका देगी? विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी होती है तब नंबर 3 पर कौन उतरेगा? यह कप्तान और मैनेजमेंट के लिए बड़ा सवाल हो सकता है। विराट कोहली लगातार नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज करते रहे हैं। वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। वह दुनिया के सफलतम क्रिकेटर भी बने हैं। लेकिन हाल के दिनों में खराब फॉर्म से उबरने के बावजूद भी T20 फॉर्मेट में उनके खेल को लेकर कुछ सवाल जरूर उठे हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के द्वारा धीमी शुरुआत के बाद विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो वह भी काफी धीरे रहते हैं जिसकी वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे विलियमसन, चिकित्सा कारणों से रहेगें टीम से बाहर
सूर्यकुमार आते ही ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए नंबर 3 पर उन्हें उतारा जाना चाहिए। हाल के दिनों में टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव रनों की बरसात कर रहे हैं। उनका औसत 45 से ऊपर का है। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। T20 में फिलहाल वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। हालांकि, अपने करियर में सूर्यकुमार यादव ने ज्यादातर बैटिंग नंबर चार पर की है। सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट भी 181 से ऊपर का है। इसका मतलब साफ है कि अगर शुरुआत धीमी होती है तो सूर्यकुमार यादव इसे तेज करने की क्षमता रखते हैं। हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारकर मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी चुनौती रख दी है। ऐसे में यह सवाल अब बना रहेगा कि नंबर 3 पर टीम इंडिया में किससे मौका दिया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़