Virat Kohli ने ICC Ranking में मारी छलांग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक का हुआ फायदा

virat kohli
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 29 2023 4:43PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को ताजा आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली सातवें स्थान पर पहुंचे है। दमदार प्रदर्शन के कारण अब विराट वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पाने की ओर बढ़ते दिख रहे है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऊपर उठे है। उन्हें ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बढ़त हासिल हुई है। विराट कोहली फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए दिख रहे है। विराट कोहली का क्रिज पर प्रदर्शन और धुआंधार बल्लेबाजी इसका सबूत है। वहीं अब विराट वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पाने की ओर बढ़ते दिख रहे है।

विराट कोहली कुछ समय पूर्व तक अपने फॉर्म से काफी जूझते नजर आए थे। इसके बाद अब उन्होंने रैंकिंग में सुधार किया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए 54 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में सुधार करते हुए सातवें नंबर पर आ गए है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही विराट कोहली वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुए थे। मगर अब उनकी इस सूची में दोबारा वापसी हो गई है। विराट कोहली 719 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। विराट कप्तान रोहित शर्मा से भी एक पायदान आगे है। रोहित शर्मा 707 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है, जिन्होंने बीते मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी मगर वो अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टीव स्मिथ नौवें स्थान पर चले गए है। बता दें कि शीर्ष पर पाकिस्तान के बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम 887 अंकों के साथ है।

गेंदबाजी में शीर्ष पर जोश हेजलवुड
वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड 705 अंकों के साथ बने हुए है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 701 अंक और तीसरे स्थान पर मोहम्मद सिराज 691 अंकों के साथ बने हुए है। शीर्ष 10 में कोई और भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़