T20 World Cup Highlights: भारतीय खेमे की शानदार शुरुआत, 24 को होगा असल मुकाबला, पढ़िए सभी खबरें
टी 20 विश्व कप मुकाबले का आगाज हो चुका है और भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भारतीय खेमे का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हालांकि असली अग्नि परीक्षा 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में होगी।
टी 20 विश्व कप मुकाबले का आगाज हो चुका है और भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भारतीय खेमे का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हालांकि असली अग्नि परीक्षा 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में होगी। वहीं, अभ्यास मुकाबले में भले ही हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई दिए हों लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय खेमे ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
जब पीठ की सर्जरी से पहले कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को फोन करके कहा था- 'बेटा हल्दी का दूध पीना'
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की द क्रिकेट मंथली पत्रिका पर हाल ही में एक साक्षात्कार में पांड्या ने खुलासा किया कि कपिल देव ने उन्हें अपने पदार्पण पर क्या बताया। कपिल देव के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि वह कपिल देव के हाथ से डेब्यू मैच में कैप मिलना काफी स्पेशल था। कपिल देव ने मुझसे कैप देते हुए कहा था कि 'मैंने जो किया है उससे और बेहतर तुम करो। तुम सफल हो जाओगे। कड़ी मेहनत करते रहो।
अपने ही खिलाड़ी को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कर दिया ट्रोल, सोशल मीडिया पर भी फैंस भी ले रहे मजे
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने वार्म अप मैच खेल रही हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वार्म अप मैच खेला। इस वार्म अप मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया। इन सब के बीच इस मैच के दौरान एक जबरदस्त घटना घटी। दरअसल, फील्डिंग को लेकर अपने ही साथी खिलाड़ी शादाब खान को बाबर आजम ने ट्रोल कर दिया। बाबर आजम अपने ही खिलाड़ी शादाब खान को बुड्ढा हो गया कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। बाबर आजम की आवाज स्टम्स माइक में साफ तौर पर सुनाई दे रही है।
भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को कहा कि एमएस धोनी को आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में रखने से शांति का एहसास होता है। ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को टीम के मेंटर के रूप में देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। भारत अपने अभियान की शुरुआत आगामी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में करेगा। विराट कोहली के पक्ष में एमएस धोनी की सेवाएं भी होंगी क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान एक संरक्षक (मेंटर) के रूप में कार्य करेंगे।
टी20 विश्व कप के मुख्य मैचों में गेंदबाजी कर सकता है हार्दिक पंड्या: रोहित शर्मा
भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम जब रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उम्मीद है कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा कि मुख्य टूर्नामेंट के दौरान टीम को छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी। रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस के दौरान कहा, ‘‘हार्दिक अच्छी प्रगति कर रहा है लेकिन उसके गेंदबाजी करने में अभी कुछ समय लगेगा। उसने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन उसे टूर्नामेंट की शुरुआत तक गेंदबाजी करने के लिये तैयार होना चाहिए।’’
टी20 विश्व कप के दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत की तरह से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने तकरीबन अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया, जो कुछ खास नहीं कर पाए। केएल राहुल एकमात्र खिलाड़ी रहे जिनका विकेट एस्टर आगर ने चटकाया। हालांकि रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए ताकि हार्दिक पांड्या मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकें।
अन्य न्यूज़