T20 विश्व कप: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के ऑलराउडंर मोईन अली ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन पर लौटने के लिए मजबूर किया। इसके बाद तेज गेंदबाजों ने अपना जलबा दिखाया। टाइमल मिल्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके।
अबुधावी। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मार्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और टीम ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेश टीम को महज 124 रनों पर ही रोक दिया।
इसे भी पढ़ें: 52 साल बाद फिर आया नस्लीय जिन्न ? नीतियों के चलते ICC ने लगाया था प्रतिबंध, डिकॉक ने BLM से खुद को किया अलग
तेज गेंदबाजों का चला जादू
इंग्लैंड के ऑलराउडंर मोईन अली ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन पर लौटने के लिए मजबूर किया। इसके बाद तेज गेंदबाजों ने अपना जलबा दिखाया। टाइमल मिल्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके और क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट हासिल किया।
सलामी बल्लेबाजों ने विपक्षियों को धोया
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हालांकि जोस बटलर महज 18 रन बना पाने में ही कामयाब हो पाए। इसके बाद टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाद डेविड मलान मैदान पर आए और उन्होंने मैच को फिनिश किया। वहीं जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली।
Jason Roy's excellent knock of 61 comes to an end.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2021
Shoriful Islam gets the wicket as Nasum completes a good catch 🤲#T20WorldCup | #ENGvBAN | https://t.co/lyuqx0NllZ pic.twitter.com/8URifQJ2Tk
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने बल्लेबाजी क्रम में कर सकते हैं बदलाव
बांग्लादेश ने दिया 125 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। जबकि कप्तान महमूदुल्लाह और नसुम अहमद ने 19-19 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर नुरुल हसन ने 16 रन ही बना पाने में कामयाब हो पाए।
Another day, another sizzling England performance ✨#T20WorldCup | #ENGvBAN | https://t.co/lyuqx0NllZ pic.twitter.com/CljGMLEoVj
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2021
अन्य न्यूज़