T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर खतरा, जानें अभी क्या है मौसम का हाल, कब शुरू होगा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है। पहले रविवार को घनघोर बारिश की संभावनाएं जताई गई थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि कुछ हद तक है बारिश होगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक सुबह में 25 फ़ीसदी और शाम में 90 फ़ीसदी बारिश की संभावना है।
भारत टी20 विश्व कप में अपना अभियान 23 अक्टूबर को शुरू करेगा। भारत को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो पाएगा? यह सवाल इसलिए भी है क्योंकि मेलबर्न में फिलहाल मौसम को लेकर अलग-अलग संभावनाएं जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है। पहले रविवार को घनघोर बारिश की संभावनाएं जताई गई थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि कुछ हद तक है बारिश होगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक सुबह में 25 फ़ीसदी और शाम में 90 फ़ीसदी बारिश की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: हमने नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, यह बात खिलाड़ियों के दिमाग में है: रोहित शर्मा
अगर तय समय से मैच शुरू होता है तो भारत में इसे आप 1:30 बजे से टीवी या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। दोपहर 1:00 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर होंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के फैंस का हुजूम जुटना शुरू हो गया है। मैदान में 1 लाख दर्शकों की क्षमता है। भारत पाकिस्तान को क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है। भारत इस मुकाबले को जीतकर देशवासियों को दिवाली गिफ्ट देने की कोशिश करेगा। इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में हुआ बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर, सुपर- 12 में पहुंची आयरलैंड
अगर बारिश विलेन नहीं बना तो लोगों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया हर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना चाहेगी। हित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के लिये यह एक आम मैच है लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेटप्रेमियों के लिये ‘ बस यही’ मैच है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी और धोनी बार बार कहते आये हैं कि क्रिकेट के मैदान पर बदले जैसा कोई शब्द नहीं होता। लेकिन पिछले एक साल में बहुत कुछ बदल गया। शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप के किसी मैच में भारत को हराया।
अन्य न्यूज़