IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मैदान पर वापसी करेंगे SKY, जानें पूरी डिटेल

SuryaKumar yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 10 2024 2:00PM

सूर्यकुमार यादव अब फिट हो गए हैं। वहीं उन्हें लेकर अच्छी खबर है कि, वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, सूर्या टीम इंडिया में वापसी से पहले ही मैदान में उतरेंगे। वह दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने उतर सकते हैं।

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अब फिट हो गए हैं। वहीं उन्हें लेकर अच्छी खबर है कि, वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, सूर्या टीम इंडिया में वापसी से पहले ही मैदान में उतरेंगे। वह दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने उतर सकते हैं। 

हिन्दुस्तार टाइम्स ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा कि, सूर्युकमार यादव की रिकवरी अच्छी रही। वह पूरी तरह से फिट हैं, टी20 कप्तान सूर्या भी ये बात जानते हैं। 

सूर्या दलीप ट्रॉफी में इंडिसा सी का हिस्सा हैं। उन्हें इंडिया डी के खिलाफ मैच खेलना था। लेकिन बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अंगूठें में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें वहां से नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा। एनसीए में सूर्यकुमार बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। 

बेंगलुरु में खेले जा रहे इंडिया ए बनाम इंडिया बी के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आए थे। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इंडिया सी ने अब तक सूर्यकुमार यादव की रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। अगर सूर्य ये मैच खेलते हैं तो ये 14 महीने में उनका पहला रेड बॉल क्रिकेट मैच होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़