इस युवा बल्लेबाज का गरज रहा बल्ला, सबसे तेज 5 शतक ठोकने का डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की

Kamindu mendis
Social Media
Kusum । Sep 27 2024 3:56PM

कामिंदु मेंडिस रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी सेंचुरी ठोकी। कामिंदु मेंडिस सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले एशियन बैटलर बन गए हैं। उन्होंने 13वीं पारी में 5वां शतक लगाकर इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कामिंदु मेंडिस  रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी सेंचुरी ठोकी। कामिंदु मेंडिस सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले एशियन बैटलर बन गए हैं। उन्होंने 13वीं पारी में 5वां शतक लगाकर इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है। कामिंदु मेंडिस ने एक दिन पहले ही लगातार 8 टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने  का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

25 साल के कामिंदु मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उस समय क्रीज पर उतरे जब दिनेश चांडीमल शतक बनाकर आउट हुए। उन्होंने श्रीलंका को धनंजय डिसिल्वा के साथ पांचवें विकेट केलिए 74 रन की साझेदारी कर 400 रन के पार पहुंचाया। धनंजय डिसिल्वा के आउट होने के बाद कामिंदु और सुल मेंडिस ने पारी को आगे बढ़ाया। 

इस साझेदारी के दौरान कामिंदु मेंडिस अपनी 13वीं पारी में ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस तरह उन्होंने सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने भी अपना 5वां शतक 13वीं पारी में बनाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़