ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने महिला रैंकिंग में लगाई छलांग, नेट सीवर ब्रंट टॉप पर काबिज

Smriti mandhana
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 18 2024 3:26PM

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले चमारी अट्टापट्टू बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में नंबर-2 पर काबिज थी, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ दिया है। भारत के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो दीप्ति शर्मा को 3 स्थान का फायदा हुआ है, अब ये ऑलराउंडर 20वें नंबर पर पहुंच गई है।

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक बनाया। स्मृति मंधआना ने 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली। बहरहाल, स्मृति मंधाना को शानदार शतकीय पारी का फायदा मिला है, अब आईसीसी बैटिंग रैंकिंग्स में स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर पहुंच गआ हैं। हालांकि, इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट सीवर ब्रंट टॉप पर बनी हुई है, लेकिन स्मृति मंधाना टॉप पर काबिज होने के काफी करीब पहुंच गई है। 

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले चमारी अट्टापट्टू बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में नंबर-2 पर काबिज थी, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ दिया है। भारत के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो दीप्ति शर्मा को 3 स्थान का फायदा हुआ है, अब ये ऑलराउंडर 20वें नंबर पर पहुंच गई है। साथ ही पूजा वस्त्राकर ने 3 पायदान की छलांग लगाई है। अब पूजा वस्त्राकर 38वें नंबर पर पहुंच गई है। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि भारत और साउत अफ्रीका सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव संभव है। 

चेपॉक में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया

बताते चलें कि भारतीय वीमेंस टीम ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर बनाया। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रनों का पारी खेली। भारत के 265 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 37.4 ओवर में महज 122 रनों पर सिमट गई, इस तरह भारतीय टीम ने 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़