Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने 3 साल बाद किया कारनामा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2024 2:26PM

कप्तान अंजिक्य रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर मुंबई को महाराष्ट्र के पहले पारी के स्कोर से आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे दिन 200 रनों की मजबूत साझेदारी की और मुंबई को 300 रनों के पार पहुंचाया।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने शनिवार 19 अक्टूबर को मुंबई और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में तीन साल बाद फर्स्ट क्लास सेंचुरी जड़ी है। कप्तान अंजिक्य रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर मुंबई को महाराष्ट्र के पहले पारी के स्कोर से आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे दिन 200 रनों की मजबूत साझेदारी की और मुंबई को 300 रनों के पार पहुंचाया। 

म्हात्रे 176 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अय्यर ने 131 गेंदों में 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस शतक ने अय्यर के लिए लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है। अय्यर 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद से भारत के टेस्ट सेट-अप से बाहर चल रहे हैं। 29 वर्षीय अय्यर का पिछळा फर्स्ट क्लास शतक नवंबर 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ पारी के दौरान 6000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे किए। 

2024-25 के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत से ही अय्यर का प्रदर्शन खराब रहा है। दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने 6 पारियों में दो अर्धशतक और इतने ही शून्य के साथ केवल 154 रन बनाए। मुंबई के लिए ईरानी कप मुकाबले में अय्यर ने दो पारियों में 57 और 8 रन बनाए। अय्यर ने पिछले सप्ताह बड़ौदा में रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में एक और शून्य बनाए। अय्यर और इशान किशन को 2024 की शुरुआत में बीसीसीआई अनबुंध से बाहर कर दिया गया था जब उन्हें घरेलू मैचों से बाहर माना गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़