IND vs NZ: 99 पर आउट होने वाले दूसरे विकेटकीपर बने Rishabh Pant, MS Dhoni हैं दूसरे नंबर पर

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2024 4:40PM

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर सबको प्रभावित किया है। हालांकि, वो अपने शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। 99 रन पर आउट होने के बाद पंत भारतीय टेस्ट इतिहास में इस स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर सबको प्रभावित किया है। हालांकि, वो अपने शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। 99 रन पर आउट होने के बाद पंत भारतीय टेस्ट इतिहास में इस स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए थे और दूसरी पारी में शतक बना लेते लेकिन दुर्भाग्यवश वो इसे पूरा करने में असफल रहे। 

भारतीय टेस्ट इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले पहले विकेटकीपर एमएस धोनी थे। धोनी ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट हुए थे और इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। अब 12 साल के बाद ऋषभ पंत के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और वो धोनी के बाद इस स्कोर पर टेस्ट में आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। वैले पंत ओवरऑल 99 पर आउट होने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने। पंत टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगा चुके हैं और 7 बार नाइनटीज पर आउट हुए हैं। 

टेस्ट मैचों में 99 रन पर आउट होने वाले इंटरनेशनल विकेटकीपर

ब्रेंडन मैकुलम बनाम श्रीलंका, नेपियर 2005

एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012

जॉनी बेयरस्टो बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड 2017

ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2024

पंत टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले 10 खिलाडि़यों के साथ ऐसा हो चुका है। इस लिस्ट में सौरव गांगुली, नवजोत सिंह, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, मुरली विजय जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़