फिर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे सचिन तेंदुलकर, गांगुली के बयान से मिल रहे संकेत

सौरव गांगुली ने यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सचिन थोड़े अलग इंसान हैं। वह हर चीज में पड़ना जरूरी भी नहीं समझते हैं। यही कारण है कि फिलहाल उन्होंने इन सब चीजों से थोड़ी दूरी बना रखी है।
इन दिनों भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली काफी सुर्खियों में हैं। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई की तूती पूरी दुनिया में बोलती है। ऐसे में देखें तो बीसीसीआई की कमान हाथ में रखने वाले सौरव गांगुली लगातार एक के बाद एक कई बड़े कदम उठा रहे हैं। हाल में ही उन्होंने टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को कोच की भूमिका निभाने के लिए राजी किया। वह अब जुड़ भी गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को भी अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए नेशनल एकेडमी का अध्यक्ष बना दिया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी कई दिग्गज क्रिकेटरों को सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई अलग-अलग भूमिका दे सकती है। इसी कड़ी में नया नाम अब सचिन तेंदुलकर का जुड़ सकता है। इसका संकेत खुद सौरव गांगुली ने दिया है।
इसे भी पढ़ें: क्या BCCI और विराट के बीच में सब कुछ ठीक नहीं! गांगुली-कोहली के दावे अलग-अलग क्यों?
सौरव गांगुली ने यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सचिन थोड़े अलग इंसान हैं। वह हर चीज में पड़ना जरूरी भी नहीं समझते हैं। यही कारण है कि फिलहाल उन्होंने इन सब चीजों से थोड़ी दूरी बना रखी है। लेकिन अगर वह भारतीय क्रिकेट से किसी भी तरह से जुड़ते हैं तो यह एक अच्छी खबर है। हालांकि सौरव गांगुली ने यह भी माना कि सचिन तेंदुलकर को किस तरह की भूमिका में शामिल करना है यह देखना पड़ेगा क्योंकि हितों के टकराव का भी मामला बन सकता है। उन्होंने कहा कि आप गलत हो या सही, आप कुछ भी करें विवाद आप से जुड़ ही जाती है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को किसी भी रूप में टीम से जोड़ना जरूरी है और इसके लिए रास्ता तलाशना होगा।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली से जुड़े सवाल को टाल गए सौरव गांगुली, कहा- इस मामले से ठीक तरीके से निपटेगा BCCI
सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने क्रिकेट में 2 दशक से भी ज्यादा क्रिकेट पर राज किया है। उनके पास काफी अनुभव भी है। वह दुनिया इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनके खाते में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। दुनिया सचिन तेंदुलकर के कलात्मक क्रिकेट की दीवानी है। कुल मिलाकर देखें तो सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के 200 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 51 शतक लगाए हैं। वही 463 एकदिवसीय मुकाबले में 49 शतक हैं।
अन्य न्यूज़