रोहित शर्मा ने की राहुल द्रविड़ की तारीफ, पूर्व कोच को लेकर हिटमैन ने किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 9 2024 6:09PM

रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा। रोहित ने द्रविड़ के लिए एक विशेष पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा।

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा। रोहित ने द्रविड़ के लिए एक विशेष पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा। रोहित-द्रविड़ की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई और भारत ने 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी20 वर्ल्ड ट्रॉपी जीती। 

रोहित शर्मा ने खिलाड़ी और कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए द्रविड़ की प्रशंसा की। टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ के कार्यकाल शानदार अंत हुआ। उनके कार्यकाल के आखिरी दिन भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। रोहित और द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी खिताब के लिए 11 साल के लंबे इंतजार के खत्म हुआ। 

द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी 1996 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2012 तक खेलते रहे। हालांकि, शानदार करियर के बावजूद वह वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे। बतौर कोच उनकी मुराद पूरी हुई। रोहित ने वर्ल्ड कप जीतने के नौ दिनों के बाद द्रविड़ के लिए पोस्ट किया। इसमें मजेदार खुलासा हुआ कि द्रविड़ को रोहित की वर्क वाइफ बुलाया जाता है। रोहित शर्मा की पत्नी रितिकी ऐसा करती हैं। 

रोहित शर्मा ने लिखा, डियर राहुल भाई मैं इस पर अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा पर पाऊंगा, इसलिए ये एक मेरा प्रयास है। बचपन से ही मैं भी अरबों लोगों की तरह आपको अपना आदर्श मानता आया हूं। लेकिन मैं इतना भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। 

रोहित शर्मा ने कहा कि, आप इस खेल के एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन आपसे अपनी सारी उपलब्धियां और सम्मान को एक तरफ रखा और कोच बनकर हमारे पास आए। इस स्तर पर आए कि हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई। आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए प्यार आपकी देन है। 

रोहित शर्मा ने कहा कि, मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा। मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क लाइफ कहती हैं और मैं भी आपको ऐसा कहकर पुकारता हूं। आपके शस्त्रागार में इसी एक चीज की कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हम इसे एक साथ हासिल कर पाए। राहुल भाई, आपको अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़