Harmanpreet Kaur मामले में Roger Binny और VVS Laxman करेंगे बात, प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करेगा BCCI

harmanpreet kaur
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 28 2023 6:28PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगाया है। आईसीसी ने आचार संहिता उल्लंघनों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो मैचों के लिए निलंबित किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दुर्व्यवहार किया था।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वनडे सीरीज के खत्म होने के तीन दिन बाद आईसीसी ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के मामले में सख्त एक्शन लिया है। आईसीसी ने इस मामले में काफी नाराजगी जाहिर की है। आईसीसी ने महिला टीम की कप्तान के खिलाफ दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हरमनप्रीत कौर के दुर्व्यवहार को देखते हुए उनसे बात करने का फैसला किया है। इस संबंध में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण हरमनप्रीत कौर से बात करेंगे और घटना की पूरी जानकारी लेंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस संबंध में बोर्ड को जानकारी मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को कोई अपील नहीं की जाएगी कि वो हरमनप्रीत को राहत दे या उस पर लगा प्रतिबंध रद्द करे। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि अब अपील करने का समय समाप्त हो गया है। अब इस पूरे घटना पर हरमनप्रीत से रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण बात करेंगे। इसके साथ ही खेल के दो दिग्गज हरमनप्रीत कौर से विस्तार से बात करेंगे।

हरमनप्रीत ने किया था ये व्यवहार

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस अंतिम मैच में हरमनप्रीत कौर ने उस टाई मैच में आउट होने के बाद गुस्से में स्टंप तोड़ दिए थे। हरमनप्रीमत कौर ने अंपायरों पर भी भड़ास निकाली थी। इस व्यवहार को लेकर आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को दो मामलों में दोषी पाया था। उनपर दो मैचों का बैन भी लगा था। आईसीसी की आचार संहिता को देखते हुए उन पर ये बैन लगाया गया था। इस संबंध में आईसीसी ने बयान जारी कर रहा था कि भारतीय कप्तान में अपना अपराध स्वीकार किया है। एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद ने इन प्रतिबंधों पर सहमति जताई है। 

ये था मामला

ढाका में शनिवार यानी 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम 139 रन बना कर तीन विकेट गंवा चुकी थी। यास्तिका भाटिया पांच और शेफाली वर्मा चार रन बनाकर आउट हुए थे। स्मृति मंधाना ने 59 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर हरलीन देओल का साथ देने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आई थी। हालांकि हरमनप्रीत कौर लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक सकी थी। हरमनप्रीत कौर महज 14 रन बनाकर नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर काफी नाराज दिखी और उन्होंने स्टंप्स पर बल्ला दे मारा। पवेलियन जाते हुए उन्होंने अंपायर को भी इशारों में बताया गेंद पहले बल्ले से लगी थी और वो आउट नहीं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़