T20 वर्ल्ड कप में पंत की जगह को खतरा! ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से बढ़ा दबाव

rishabh pant
ANI
अंकित सिंह । Jun 13 2022 1:31PM

कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर से दिनेश कार्तिक सुपरहिट साबित हुई। दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि इस मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। दिनेश कार्तिक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। दूसरी ओर ईशान किशन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

इस साल अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप होना है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारतीय टीम अपनी तैयारी भी शुरू कर चुकी है। फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेली जा रही है। हालांकि मौजूदा सीरीज में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम इंडिया 2-0 से पीछे चल रही है। लेकिन यह बात भी सच है कि टीम के टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि कप्तान ऋषभ पंत कर रहे हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया दो लगातार मैच हार चुकी है। यही कारण है कि ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ-साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं पिछले दो मुकाबलों में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं लगी। 

इसे भी पढ़ें: 'ये अति है', नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाने को लेकर बोले भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद

हालांकि कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर से दिनेश कार्तिक सुपरहिट साबित हुई। दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि इस मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। दिनेश कार्तिक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। दूसरी ओर ईशान किशन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 2 मुकाबले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। ईशान किशन भी अच्छे विकेटकीपरों में से एक हैं। अगर ऋषभ पंत का फॉर्म यूं ही खराब रहा तो टी 20 विश्व कप में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह दिनेश कार्तिक या ईशान किशन टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका निभाते दिखाई दे सकते हैं। ईशान किशन के साथ अच्छी बात यह है कि वह ओपनिंग करते हैं जबकि दिनेश कार्तिक टीम को अच्छा फिनिश दे सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा संजू सैमसन भी लाइन में हैं। संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कप्तान भी अच्छा हैं और इस बार के आईपीएल में अपनी टीम को फाइनल तक ले कर भेजें। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan vs West Indies ODI | मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी जीत

यही कारण है कि ऋषभ पंत पर अब अच्छी बल्लेबाजी का दबाव बढ़ने लगा है। ऋषभ पंत को हर हाल में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। उनके आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया में वैसे ही मध्यक्रम में मजबूत बल्लेबाजी है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी के बाद टॉप 3 पोजीशन तो फिक्स है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर चुके हैं। पूरा का पूरा जंग विकेटकीपर की पोजीशन के लिए है। अगर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी फ्लॉप रहती है तो ईशान किशन या दिनेश कार्तिक को टीम में हम देख सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़