KKR कोच ब्रैंडन मैकुलम ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, खिलाड़ी चयन में निष्ठा चाहते हैं, लेकिन उनका आक्रामक नहीं होना निराशाजनक है।मैकुलम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भारत के उदीयमान बल्लेबाज शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फार्म में नहीं है।
अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपने इरादे नहीं दिखा रहे हैं और उनमें आक्रामकता की कमी है जबकि टीम चयन में वे उनसे निष्ठा चाहते हैं। मैकुलम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भारत के उदीयमान बल्लेबाज शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फार्म में नहीं है। इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक सात मैचों में केवल 132 रन बनाये हैं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम को फिनिशिंग और समन्वय में सुधार की जरूरत: हार्दिक सिंह
मैकुलम ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों की टीम की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है। एक खिलाड़ी के तौर पर जब चयन की बात आती है तो आप स्वतंत्रता और आत्मविश्वास तथा निष्ठा की बात करते हो। आप जब मैदान पर उतरते हो तो आपको आक्रामक होकर खेलने और चीजों को टीम के पक्ष में मोड़ने की आवश्यकता होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं और कप्तान (इयोन मोर्गन) खिलाड़ियों से इस तरह की क्रिकेट खेलने के लिये कहते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हम निश्चित तौर पर वह नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। ’’
इसे भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, रवैये में बदलाव से CSK का भाग्य बदला
केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 154 रन का लक्ष्य दिया जो उसने आसानी से हासिल कर दिया। पृथ्वी सॉव ने शिवम मावी के पहले ओवर में छह चौके लगाये। उनके 41 गेंदों पर 82 रन से टीम को आसान जीत दिलायी। मैकुलम ने कहा, ‘‘हमने आज पृथ्वी सॉव की जैसी बल्लेबाजी देखी वह इसका शानदार उदाहरण है कि हम कैसा खेलना चाहते हैं। आप हमेशा प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का नहीं जड़ सकते हो लेकिन आपके पास ऐसा करने के लिये इरादा होना चाहिए विशेषकर तब जबकि आपको स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी गयी हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप रन बनाने के लिये शॉट नहीं खेलते हो तो मुश्किल होती है और दुर्भाग्य से आज रात हमने पर्याप्त शॉट नहीं खेले।
अन्य न्यूज़