विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित पाक कप्तान बाबर आजम, बोले- यह वक्त भी गुजर जायेगा...

Kohli babar azam
ANI
अंकित सिंह । Jul 15 2022 10:03AM

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी चिंतित नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा।

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। देश में विराट कोहली को लेकर अब इस बात की बहस शुरू हो गई है कि क्या टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में उनके जगह बनती है या नहीं? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कुछ खास प्रदर्शन वह नहीं कर सके और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे वनडे में कोहली से टीम इंडिया को बहुत ज्यादा जरूरत थी। लेकिन वह कुछ नहीं कर सके। विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया का मध्यक्रम भी कमजोर नजर आ रहा है। टीम इंडिया के लिए चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आने वाले दिनों में एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम

दूसरी ओर विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी चिंतित नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा। अपने ट्वीट के साथ बाबर आजम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम लगातार कोहली को अपनी प्रेरणा बताते रहे हैं। कभी बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी। बाबर आजम अब  क्रिकेट के हर फॉर्मेट की रैंकिंग में फिलहाल विराट कोहली से आगे हैं। टी20 और वनडे में वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली

पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली का बचाव किया था। कोहली की आलोचनाओं को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि बाहर क्या कुछ होता है इस पर हम ध्यान नहीं देते। कोहली बड़े बल्लेबाज हैं और हर कोई इस दौर से गुजरता है। पिछले दो-तीन सालों की बात करें तो कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। T20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए। 2022 के आईपीएल में भी कोहली फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि कुछ पारियों में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़