PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, जैक्स कैलिस को पछाड़ कर इंटरनेशनल क्रिकेट में किया गजब

 ryan rickelton
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 4 2025 6:38PM

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रयान रिकेल्टन 9 साल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 266 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले साल 2016 में हाशिम आमला ने दोहरा शतक लगाया था।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे  टेस्ट मैच के दौरान रयान रिकेल्टन 9 साल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 266 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले साल 2016 में हाशिम आमला ने दोहरा शतक लगाया था। 

ये रिकेल्टन का टेस्ट में पहला दोहरा शतक था और दिलचस्प बात ये है कि वह 2025 में शतक औऱ दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने दोहरे शतक के दौरान इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड बनाए। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शतक बनाने के बाद टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पहले दिन अपनी टीम को फिर से जीत दिलाने के लिए दोहरा शतकीय साझेदारी की। रयान ने जैक्स कैलिस को पछाड़ दिया है। कैलिस ने 267 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक हर्शल गिब्स ने लगाया है। रयान रिकेल्टन दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। वह चौथे नंबर पर हैं, जिसमें हर्शल गिब्स औऱ जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज प्लेयर भी शामिल हैं। 

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

211 गेंद----- हर्शल गिब्स बनान पाकिस्तान, केपटाउन, 2003

238 गेंद-----ग्रीम स्मिथ बनाम बांग्लादेश, चटगांवस 2008 

251 गेंद------ गैरी कर्स्टन बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2001

266 गेंद------ रियान रिकेल्टन बनाम पाकिस्तान, केपटाउन, 2025

267 गेंद------- जैक्स कैलिस बनाम भारत, सेंचुरियन, 2010

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़