एक बार फिर फील्डिंग के कारण शर्मसार हुई पाकिस्ता क्रिकेट टीम, 2 फील्डर मिलकर भी नहीं पकड़ पाए एक आसान कैच- Video

PAK vs BAN
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 1 2024 4:20PM

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्लिप में खड़े सऊद शकील ने बांग्लादेशी बल्लेबाज शादमान इस्लाम का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद पर हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमला की बाहर जाती गेंद से इस्लाम ने छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगकर गली की तरफ गई। वहां खड़े सऊद ने हाथ में आई गेंद को टपका दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खराब फील्डिंग के कारण पाकिस्तान की एक बार फिर फजीहत हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्लिप में खड़े सऊद शकील ने बांग्लादेशी बल्लेबाज शादमान इस्लाम का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद पर हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमला की बाहर जाती गेंद से इस्लाम ने छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगकर गली की तरफ गई। वहां खड़े सऊद ने हाथ में आई गेंद को टपका दिया। 

ये गलती कम थी कि सऊद शकील के पास में खड़ै सैम अयूब के पास रिबाउंड कैच पकड़ने का बेहतरीन मौका था। लेकिन वह भी इस मैच के लिए तैयार नहीं थे और गेंद जमीन पर गिर गई। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की फील्डिंग को लेकर आलोचना शुरू हो गई है। इस कैच के छिटकने के बाद पाकिस्तानी फील्डर्स के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। अंपायर को भी एकबारगी मुंह छिपाना पड़ा। 

बता दें कि, पाकिस्तान की फील्डिंग पिछले कुछ समय से चिंता का विषय रही है और इस हालिया चूक ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है। दूसरा टेस्ट अभी भी जारी है, ऐसे में पाकिस्तान को वापसी करने और बांग्लादेश पर दबाव बनाने के लिए अपने फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़