मोहम्मद शमी ठीक होने के बाद फिर से इंजर्ड हो गए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस

 mohammed Shami
Social Media
Kusum । Oct 2 2024 1:07PM

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि मोहम्मद शमी ठीक होते-होते फिर से इंजर्ड हो गए हैं।

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि मोहम्मद शमी ठीक होते-होते फिर से इंजर्ड हो गए हैं। इस वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ वे आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला था। उस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया था। 

शमी पैर और एंकल की चोट की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे थे। वे इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अब घुटने में चोट आई है और घुटने में सूजन है। ऐसे में वे अगले कुछ हफ्तों में वापसी करने से बचेंगे।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति का आकलन कर रही है। जब तक वे ठीक होंगे, तब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी, क्योंकि नवंबर के आखिर में पहले टेस्ट मैच खेला जाना है। 

फिलहाल, BCCI के एक सूत्र ने बताया कि शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की राह पर हैं, लेकिन घुटने की ये चोट हाल ही में फिर से उभर आई है। बोर्ड की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही हैं लेकिन इसके लिए काफी समय लगेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़