MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ की नजरें प्लेऑफ पर, वानखेड़े स्टेडियम में किसी मिलेगी विजय

Mi vs LSG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 26 2025 4:40PM

वहीं रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। मुंबई की नजरें इस मैच को जीतक लय बरकरार रखने पर होगी। वहीं लखनऊ की नजरें वापस टॉप -4 में अपनी जगह को पक्का करना होगा। दोनों ही टीमों के अभी तक 10-10 अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे जबकि लखनऊ पांचवें नंबर पर है।

आईपीएल 2025 का सीजन धीरे-धीरे प्लेऑफ की भिड़ंत की तरफ बढ़ रहा है। वहीं सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहती हैं। वहीं रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। मुंबई की नजरें इस मैच को जीतक लय बरकरार रखने पर होगी। वहीं लखनऊ की नजरें वापस टॉप -4 में अपनी जगह को पक्का करना होगा। दोनों ही टीमों के अभी तक 10-10 अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे जबकि लखनऊ पांचवें नंबर पर है। 

अब तक 9 मैचों में से इन दोनों ने पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम की निगाह जीत के अलावा अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर भी होगी क्योंकि आगे इसकी भूमिका अहम हो सकती है। 

जहां ये दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर वर्चस्व के लिए भिड़ेंगी, वहीं मुंबई की भीषण गर्मी और उमस भी खिलाड़ियों की विपरीत परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी को परखने में अपनी भूमिका निभाएगी। 

लखनऊ के लिए कप्तान पंत की खराब फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 106 रन ही बनाए हैं। मुंबई के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने उनकी अग्निपरीक्षा होगी। 

वहीं सही वक्त पर मुंबई ने खुद को संभाला और टॉप 4 में जगह बनाई। उसने लगातार चार मैच जीत कर खुद को प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे कर दिया और उसकी टीम अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी। उसकी टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है जिसका फायदा भी उसे पूरा मिलेगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़