अगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में

team india t20
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 10 2022 11:54AM

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच होने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। टी20 के इतिहास की बात करें तो दोनों ही टीमें एक एक बार चैंपियन बन चुकी है और दुसरी बार चैंपियन बनने के लिए फिर से अपना बेस्ट देंगी।

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में 10 नवंबर को इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल के दूसरे मैच में भिड़ेंगी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है, जो कि पहली बार उनकी कप्तानी में टी20 से सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य है कि सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद ट्रॉफी भी घर लेकर आए।

भारत का सामना आज इंग्लैंड से होना है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में मैच होना है। ये मैच बेहद जबरदस्त होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों का फॉर्म जबरदस्त चल रहा है। खास बात रही है कि दोनों ही टीमों ने सुपर 12 में सिर्फ एक एक मैच ही हारा है। हालांकि हारने के बाद भी भारत पहले नंबर पर थी और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर थी।

बारिश धो सकती है मैच

ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान लगातार बारिश विलेन का रोल निभाती रही है। बारिश के कारण कई मैच टीमों के हाथ से निकले है और टूर्नामेंट का रुख बदला है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एडिलेड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना काफी कम है। शाम होने पर बादल छाए रहने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि बारिश नहीं के बराबर ही होगी मगर तेज हवाओं के कारण गेंदबाजों को काफी लाभ मिलेगा।

मैच ना होने पर जानें क्या होगा

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच वैसे तो बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगा क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान ऐसा नहीं कह रहा है। अगर बारिश आती भी है और मैच रद्द होता है तो इससे निपटने के लिए भी आईसीसी ने खास बंदोबस्त किए हुए है। नियम के मुताबिक परिणमा निकलने के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी करने होगी। इसके बाद रिजर्व्ड डे पर मैच वहीं से खेला जाएगा जहां से मैच को रोका जाएगा।

भारत के पास खास मौका

इसी बीच अगर किसी कारण से रिजर्व्ड डे पर भी मैच नहीं खेला जाता है तो भारतीय टीम का ही इसको लाभ मिलेगा। भारतीय टीम सीधा फाइनल में जगह बनाने में सफल हो सकेगा क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक  जो टीम ग्रुप में टॉप पर है उसे ही फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल। 

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स , एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़