Ishaan Kishan का अर्धशतक, बारिश के कारण दूसरे विलंब तक भारत के आठ विकेट पर 167 रन
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने इस श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 55 गेंद में इतने ही रन बनाये और शुभमन गिल (34 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने अगले 7.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिये।
बारबडोस। भारतीय टीम प्रबंधन का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला उलटा पड़ गया क्योंकि विश्व कप टीम के संभावित खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाये जिससे टीम शनिवार को यहां दूसरे वनडे में बारिश के कारण दूसरी बार खेल रूकने तक 37.3 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाकर जूझ रही है। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने इस श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 55 गेंद में इतने ही रन बनाये और शुभमन गिल (34 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने अगले 7.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिये।
इससे विश्व कप से महज 10 मैच पहले रोहित और कोहली को आराम देने के फैसले का कोई मतलब नहीं दिखता। किशन विश्व कप के दौरान पारी का आगाज नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर दूसरे विकेटकीपर (बशर्ते केएल राहुल विश्व कप के लिए फिट हों) के तौर पर अपना दावा मजबूत कर दिया है। हालांकि यह संजू सैमसन के बारे में नहीं कहा जा सकता जो 19 गेंद में नौ रन ही बना सके और अक्षर पटेल (एक रन) ने सुनहरा मौका गंवा दिया। कार्यवाहक कप्तानहार्दिक पंड्या (07) भी वेस्टइंडीज गेंदबाजों के झांसे में आ गये।
इसे भी पढ़ें: लालरेमसियामी की हैट्रिक गोल से भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया
बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन को ध्यान में रखते हुए उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन दोनों खिलाड़ी जेडन सील्स (28 रन देकर एक विकेट), अल्जारी जोसफ (27 रन देकर एक विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (17 रन देकर दो विकेट) की शार्ट गेंद रणनीति के खिलाफ जूझते दिखे। इनके अलावा उन्हें लेग स्पिनर यानिक कारिया (25 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर गुडोकश मोती (30 रन देकर दो विकेट) के टर्न और उछाल से भी परेशानी हुई। किशन और गिल ने शुरु में तेजी से रन जुटाये, उन्होंने मोती पर एक छक्का जड़ा जबकि गिल का ड्राइव शॉट शानदार रहा, हालांकि वह लय में नहीं दिखे। मोती की गेंद को उठाने के चक्कर में गिल लांग ऑफ पर कैच दे बैठे।
अन्य न्यूज़