किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर हुआ पंजाब किंग्स, किया आखिरी Tweet!
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का नाम पंजाब किंग्स हुआ।टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेननने ब्रांड की नयी पहचान के बारे में कहा, ‘‘ पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है।
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइची किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई में 2021 के लिए होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया। पीटीआई-से 15 फरवरी को ही इस खबर की पुष्टि कर दी थी। बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया गया।
THIS IS OUR LAST TWEET!
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) February 17, 2021
Thank you @Twitter and Sadde fans! ♥️#SaddaPunjab
इसे भी पढ़ें: रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी रखी बरकरार, वेलेंसिया को 2-0 से दी मात
टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेननने ब्रांड की नयी पहचान के बारे में कहा, ‘‘ पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है। मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। इस लीग के पहले सत्र (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।
अन्य न्यूज़