Ishan Kishan की दलीप ट्रॉफी में एंट्री, लगाई शानदार फिफ्टी, टी20 की तरह की बल्लेबाजी
इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में इंडिया सी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अंदाज में वापसी की और इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने बेहतरी फिफ्टी लगाई है। इससे पहले इशान इंजरी के कारण पहला चरण नहीं खेल पाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में इंडिया सी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अंदाज में वापसी की और इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने बेहतरी फिफ्टी लगाई है। इससे पहले इशान इंजरी के कारण पहला चरण नहीं खेल पाए थे। दूसरे चरण में मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें अचानक टीम में जगह मिली और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।
इंडिया बी के खिलाफ इशान किशन ने मुकाबले में खबर लिखे जाने तक 90 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक छ्क्का और 7 चौके लगाए इस मुकाबले में इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इंडिया सी की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने की थी। ऋतुराज ने 2 गेंदों पर एक चौके मदद से 4 रन बनानए और फिर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
गायकवाड़ के वापस लौटने के बाद पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन और रजत पाटीदार के बीच 96 रन की अच्छी साझेदारी हुई और फिर साई सुदर्शन जब 43 रन पर खेले रहे थे तब मुकेश कुमार ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद ये साझेदारी टूट गई।
अन्य न्यूज़